रॉयल एनफील्ड हुए 120 साल, कंपनी ने पेश किया 650 Twin का एनवर्सरी एडिशन

रॉयल एनफील्ड हुए 120 साल, कंपनी ने पेश किया 650 Twin का एनवर्सरी एडिशन

प्रेषित समय :08:51:12 AM / Fri, Nov 26th, 2021

विश्व की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 120 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर कंपनी ने अपनी पॉप्युलर 650 ट्विन मोटरसाइकिल- Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Interceptor 650 की 120वें एनिवर्सरी एडिशन का अनावरण किया है. इन मोटरसाइकिल को EICMA 2021 शो में पेश किया गया है.

आपको बता दें कि 1901 से रॉयल एनफील्ड निरंतर उत्पादन कर रहा है और यह एक सबसे पुराना मोटरसाइकिल का ब्रांड रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन बाइक्स की उपलब्धता बहुत सीमित होगी इतना ही नहीं, इनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव होंगे.

जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स मॉडल के 120वीं एनिवर्सरी एडिशन की सिर्फ 480 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी. मिली जानकारी के अनुसार यूरोप, भारत, अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया आदि देशों को 120 यूनिट्स (60 – इंटरसेप्टर और 60 – कॉन्टिनेंटल जीटी) का आवंटन हो चुका है. प्रत्येक क्षेत्र के लिए 60 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और 60 इंटरसेप्टर आईएनटी 650 शामिल हैं.

क्या है खास फीचर्स?

स्पेशल फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के 120वीं एनिवर्सरी एडिशन मॉडल में एक विशेष प्रकार का, रिच ब्लैक-क्रोम ईंधन का टैंक है. मोटरसाइकिल में अन्य हिस्से भी हैं, जैसे कि इंजन और एक्जॉस्ट, इन सभी को कंपनी ने ब्लैक कलर का थीम दिया है. इस मॉडल में कई तरह की ओरिजिनल एक्सेसरीज जैसे इंजन गार्ड, फ्लाईस्क्रीन, हील गार्ड और बहुत से अनोखे फीचर्स दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अप्रीलिया ने भारत में लॉन्च किए दो शानदार स्कूटर्स, जानिए कीमत और खासियत

सिंगल चार्ज में 120KM चलेगा ये भारतीय फर्म का स्कूटर

बूम मोटर्स ने लॉन्‍च किया कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव आने वाले हफ्ते में होगी शुरू, डिलीवरी भी जल्द

भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा TVS का नया 125cc स्कूटर

फेस्टिव धमाका! मात्र 6,999 रुपये में घर लाए Hero बाइक्स और स्कूटर्स

Leave a Reply