महाराष्‍ट्र की 105 नगर पंचायतों में 21 दिसंबर को होगा मतदान, 22 को परिणाम

महाराष्‍ट्र की 105 नगर पंचायतों में 21 दिसंबर को होगा मतदान, 22 को परिणाम

प्रेषित समय :10:08:19 AM / Thu, Nov 25th, 2021

मुंबई. महाराष्‍ट्र में एक बार‍ फिर चुनावी माहौल बन रहा है. इस बार राज्‍य के 32 जिलों की 105 नगर पंचायतों में 21 दिसंबर को मतदान होगा. राज्‍य चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को इसकी घोषणा की गई है. राज्‍य चुनाव आयोग ने बुधवार को आचार संहिता लागू होने की घोषणा भी कर दी है. चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राज्‍य चुनाव आयुक्‍त यूपीएस मदान ने इन चुनावों के संबंध में जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा है कि राज्‍य की 81 नगर पंचायतों का कार्यकाल अप्रैल 2020 से मई 2021 के बीच खत्‍म हो गया है. 18 नगर पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर 2021 में खत्‍म हो रहा है. इसके साथ ही 6 नई नगर पंचायत बनाई गई हैं. इन सभी में 21 दिसंबर को मतदान होगा.

जानकारी दी गई है कि एक नगर पंचायत में करीब 17 सदस्‍य हैं. राज्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि बुधवार को भी सभी नगर पंचायतों में आचार संहिता लागू कर दी गई है. उन्‍होंने यह भी जानकारी दी है कि जो भी उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं, उन्‍हें जाति प्रमाणपत्र और कास्‍ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट अपने नामांकन पत्रों के साथ जमा करना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में ST के कर्मचारियों की हड़ताल हुई तेज, परिवहन मंत्री अनिल परब के घर पर फेंकी स्याही

महाराष्ट्र के बीड में नाबालिग से 6 महीने में 400 लोगों ने किया रेप, 3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नाबालिग से 400 लोगों ने किया रेप, पुलिसकर्मी भी शामिल, गर्भवती हुई पीड़ित

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, 4 जवान भी जख्मी

एमपी: बालाघाट में नक्सलियों ने दो गांव वालों की हत्या की, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 4 नक्सली ढेर

Leave a Reply