राजस्थान के मंत्री ने अफसर से कहा- हेमा मालिनी बूढ़ी, अब कटरीना के गालों जैसी सड़कें बनाएं

राजस्थान के मंत्री ने अफसर से कहा- हेमा मालिनी बूढ़ी, अब कटरीना के गालों जैसी सड़कें बनाएं

प्रेषित समय :15:49:20 PM / Wed, Nov 24th, 2021

झुंझुनूं. राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा ने एक विवादित बयान दिया है. बतौर मंत्री पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री गुढ़ा से लोगों ने खराब सड़कों की शिकायत की, तो उन्होंने पीडबलूडी के चीफ इंजीनियर से कहा कि मेरे गांव में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

मंत्री ने अफसर एनके जोशी से कहा कि सड़क बननी चाहिए, हेमा मालिनी के गाल जैसी. फिर खुद ही बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है. उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस है, इस पर वहां मौजूद लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया, तो मंत्री ने कहा कि कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बननी चाहिए. राजेंद्र सिंह गुढ़ा बीएसपी से कांग्रेस में आए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें हाल ही में राज्य मंत्री बनाया है.

लालू ने हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कों की बात कही थी

वैसे नेताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्रियों के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान देना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव से लेकर कई राज्यों के मंत्री इस तरह के बयान दे चुके हैं. सबसे पहले 2005 में लालू यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी. अक्टूबर 2019 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा इससे आगे बढ़ गए. उन्होंने खराब सड़कों को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसा बताकर हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनवाने का बयान दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में शपथ ग्रहण से पहले कुछ विधायक नाराज, मुख्यमंत्री का WhatsApp ग्रुप छोड़ा

दोस्त से मिलने राजस्थान पहुंची रूसी मेम, गांव पहुंचकर बनायीं मक्के दी रोटी

राजस्थान के राज्यपाल का बड़ा बयान- अभी समय अनुकूल नहीं, दोबारा लाया जा सकता है कृषि बिल

राजस्थान: गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, रविवार दोपहर जाएंगे पार्टी मुख्यालय

लुटेरा इंजीनियर दूल्हा, शादी राजस्थान के फाइव स्टार होटल में, पत्नी और ससुर से ढाई करोड़ रुपए ऐंठकर यूएसए भागा

राजस्थान में बढ़ी सियासी हलचल: आज शाम गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

Leave a Reply