स्पोर्टस क्लब में लम्बे समय से चल रहा जुआंफड़ अब पकड़ा गया, पूर्व पार्षद का भाई निकला फड़बाज

स्पोर्टस क्लब में लम्बे समय से चल रहा जुआंफड़ अब पकड़ा गया, पूर्व पार्षद का भाई निकला फड़बाज

प्रेषित समय :18:42:18 PM / Wed, Nov 24th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर.मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित स्पोर्टस क्लब में लम्बे समय से चले रहा जुआंफड़ अब पकड़ाया है, जिसमें पूर्व पार्षद ताहिर अली का भाई मजहर अली संचालित करता रहा, गोराबाजार पुलिस व एसपी की स्क्वाड द्वारा मारे गए छापे में 9 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर 1 लाख 80 हजार रुपए व 12 मोबाइल फोन बरामद किए है.

पुलिस के अनुसार तिलहरी स्थित स्पोर्टस क्लब के पीछे बने कमरों में पूर्व पार्षद ताहिर अली का भाई मजहर अली लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित कर रहा था, जहां पर शहर भर से जुआंड़ी आकर जुआं खेलते रहे, बीती रात भी यहां पर जुआंफड़ बैठा रहा। इस बात की खबर मिलते ही एसपी की स्क्वाड व गोराबाजार पुलिस की टीम ने स्पोर्टस क्लब में घेराबंदी कर उक्त कमरों में दबिश दी, पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से मजहर अली पिता कायम अली उम्र 34 वर्ष निवासी बड़ी खरेमाई मंदिर के सामने, आबिद पिता कादर खान उम्र 45 वर्ष निवासी भानतलैया जदुआ कुंआ, संस्कार  पिता अशोक केशरवानी उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास गलगला, वंश पिता बंटी जैन उम्र 22 वर्ष निवासी पेन्टीनाका, अब्दुल हमीद पिता अब्दुल हकीम उम्र 47 वर्ष निवासी बढई मोहल्ला फूटाताल, राजेश पिता आलम चंद्र सतवानी उम्र 30 वर्ष निवासी लालमाटी कांचघर दुर्गा मंदिर के पास, मोहसिन पिता बाकर खान उम्र 34 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प पुलिस चौकी के पास, मोईन पिता कल्लू कड़े वाले उम्र 28 वर्ष निवासी जदुआ कुंआ भानतलैया एंव वेटर सचिन यादव पिता रीतलाल यादव उम्र 37 वर्ष निवासी गोराबाजार कलारी के पीछे  को पकड़ा है, जिनके कब्जे से करीब 1 लाख 80 हजार रुपए नगद, 12 मोबाइल फोन बरामद किए है। इस मामले में वेटर की भूमिका संदिग्ध है, जिसकी सहमति से स्पोर्टस क्लब के कमरे में जुआंफड़ संचालित होता रहा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में शादी समारोह से लौट रहे युवक की नृशंस हत्या..!

एमपी के इंदौर विमानतल पर पकड़ी गई महिला के बैग से मिले कारतूस, इंडिगो की फ्लाइट से जबलपुर आ रही थी

जबलपुर में फरार आरोपी राम असरानी विदेश शिफ्ट होने की तैयारी में: गिरफ्तारी न होने पर भाजपा नेताओं ने एसपी आफिस में दिया धरना

पमरे महाप्रबंधक के साथ बैठक में जबलपुर मंडल परिक्षेत्र के सांसदों ने दिए अनेक सुझाव

जबलपुर में कियोस्क संचालक को पता नहीं चला तीन महिलाओं ने बैग से चोरी कर लिए दो लाख रुपए

Leave a Reply