गिरावट के बाद संभला मार्केट, सेंसेक्स में 198 अंकों की तेजी

गिरावट के बाद संभला मार्केट, सेंसेक्स में 198 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :16:34:10 PM / Tue, Nov 23rd, 2021

नई दिल्ली. लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज 23 नवंबर को घरेलू इक्विटी मार्केट में रौनक लौटी है. एक कारोबारी दिन पहले सात महीने की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी लेकिन आज रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल शेयरों में खरीदारी के दम पर सेंसेक्स व निफ्टी मजबूत हुए.

शुरुआती कारोबार में मार्केट में गिरावट का रुझान था और सेंसेक्स 57,718.34 तक फिसल गया था लेकिन फिर इसने रिकवरी की और 58600 के पार बंद हुआ. निफ्टी भी आज आधे फीसदी की तेजी के साथ 17500 के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स पर 21 और निफ्टी 50 पर 40 स्टॉक्स में मजबूती रही. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 198.44 अंकों की बढ़त के साथ 58,664.33 और निफ्टी 86.80 अंकों की तेजी के साथ 17,503.35 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुझान रहा. वहीं निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी मेटल में रही और यह 3.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

एक कारोबारी दिन पहले रिलायंस में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई थी लेकिन आज एक बार फिर इसमें खरीदारी का रूझान दिखा. डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी लैटेंट व्यू एनालिटिक्स के शेयरों की आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर शानदार लिस्टिंग हुई. इसके शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 160 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में आयी गिरावट

सेंसेक्स में 372 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी आया 17800 के स्तर के नीचे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 314 पॉइंट्स की गिरावट, निफ्टी 17,900 के नीचे फिसला, 2 दिन में रिलायंस 5% टूटा

शेयर मार्केट: 32 पॉइंट्स की तेजी के साथ 60,718 पर सेंसेक्स, निफ्टी 18,109 पर बंद हुआ

Leave a Reply