फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स हुए कोरोना संक्रमित, गये थे बेल्जियम के दौरे पर

फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स हुए कोरोना संक्रमित, गये थे बेल्जियम के दौरे पर

प्रेषित समय :12:10:37 PM / Tue, Nov 23rd, 2021

पेरिस. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. पड़ोसी मुल्क बेल्जियम से लौटने के बाद उनके कोरोना की चपेट में आने की जानकारी मिली. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, यूरोप के कई मुल्कों की तरह फ्रांस में भी राष्ट्रव्यापी कोरोना की एक नई लहर देखने को मिल रही है. सोमवार को फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने ब्रुसेल्स में बेल्जियम के अपने समकक्ष अलेक्जेंडर डी क्रू और चार अन्य मंत्रियों से मुलाकात की थी. ऐसे में ये लोग एहतियातन अब क्वारंटीन में चले गए हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, फ्रांस से प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स आने वाले 10 दिनों तक अपने निर्धारित कामों को आइसोलेशन में रहते हुए करेंगे. अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या कास्टेक्स में वायरस के किसी लक्षण को देखा गया है या नहीं. कार्यालय ने कहा, कास्टेक्स के बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू के साथ बैठक के बाद लौटने पर उनकी बेटियों में से एक सोमवार को पॉजिटिव पाई गईं. इसके बाद कास्टेक्स ने खुद का टेस्ट कराया और वह भी संक्रमित मिले. वहीं, डी क्रू के कार्यालय ने कहा है कि उनका बुधवार को टेस्ट किया जाएगा और वह विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, न्याय मंत्री और गृह मंत्री के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी का इटली दौरा: आज पोप से मिलेंगे मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति समेत कई नेताओं से भी मुलाकात

फ्रांस में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो कम सैलरी वालों को सरकार ने दिया शानदार ऑफर

रिपोर्ट में खुलासा: फ्रांस के चर्चों में बच्चों का हो रहा यौन शोषण, पूरे देश में हड़कंप

इस्लामिक कट्टरपंथ से परेशान फ्रांस ने बंद करवाई 30 मस्जिदें, हिंसा करने वाले संगठन भी बैन

इस्लामिक कट्टरपंथ से परेशान फ्रांस ने बंद करवाई 30 मस्जिदें, हिंसा करने वाले संगठन भी बैन

Leave a Reply