बुल्गारिया: बस में लगी भीषण आग, बच्चों समेत 45 लोगों की झुलसकर मौत

बुल्गारिया: बस में लगी भीषण आग, बच्चों समेत 45 लोगों की झुलसकर मौत

प्रेषित समय :12:26:37 PM / Tue, Nov 23rd, 2021

सोफ़िया. बुल्गारिया के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार को एक हाइवे पर उत्तरी मैसेडोनियाई नंबर प्लेट वाली एक बस में भीषण आग लग गई. आग लगने की इस घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. आग की चपेट में झुलसने वाले सात लोगों को राजधानी सोफिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गृह मंत्रालय में अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोवी ने बीटीवी टेलीविजन को इसकी जानकारी दी. बताया गया है कि मरने वाले लोगों में नॉर्थ मैसेडोनिया के लोग भी शामिल हैं.

निकोलाई निकालोवी ने कहा कि एक बस में आग लगने और क्रैश होने की वजह से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि आग लगने की ये घटना स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजे हुई. सोफिया में नॉर्थ मैसेडोनिया के दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का शिकार हुए अधिकतर पीड़ित नॉर्थ मैसेडोनिया के नागरिक थे. अधिकारी ने कहा कि अभी तक आग लगने की घटना का पता नहीं चल पाया है. वहीं, ये भी पता नहीं चल पाया है कि आग क्रैश से पहले लगी या फिर बाद में. फिलहाल घटना वाली जगह को सील कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑस्ट्रेलिया में अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति खंडित की, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने घटना की निंदा की

असम में छठ पूजा से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की गई जान

17 साल के लड़के ने पहले किया महिला का मर्डर, फिर प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग

दिल्ली में लाल बाग के पास झुग्गी में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग: 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे

Leave a Reply