जबलपुर में फरार आरोपी राम असरानी विदेश शिफ्ट होने की तैयारी में: गिरफ्तारी न होने पर भाजपा नेताओं ने एसपी आफिस में दिया धरना

जबलपुर में फरार आरोपी राम असरानी विदेश शिफ्ट होने की तैयारी में: गिरफ्तारी न होने पर भाजपा नेताओं ने एसपी आफिस में दिया धरना

प्रेषित समय :20:13:25 PM / Tue, Nov 23rd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले रागा फिनवेस्ट के संचालक राम असरानी व उनकी पत्नी हर्षा असरानी  फरार है, जिनकी गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने आज एसपी आफिस का घेराव कर धरना दे दिया. भाजपा नेताओं का आरोप था कि राम असरानी लम्बे समय से फरार है, जिसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, वह अब विदेश शिफ्ट होने की तैयारी में है. भाजपा नेताओं द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

भाजपा नेता व पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसपी आफिस का घेराव कर धरना दिया, इस दौरान श्री अग्रवाल ने चर्चा करते कहा कि नगर निगम आफिस से चंद कदम दूर कृष्णा काम्प्लैक्स में राम असरानी व उनकी पत्नी हर्षा असरानी की रागा फिनवेस्ट के नाम से संयुक्त फर्म है, वर्ष 2018 में आइडियल हिल्स नर्मदा रोड निवासी सतीषचंद्र पोद्दार का राम असरानी से परिचय हुआ, दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे, जिसके चलते राम असरानी ने सतीषचंद्र के बेटे स्पर्श को बारातघर व रिसार्ट खोलने की सलाह दी, यहां तक कि तिलवारा रोड पर अपनी एक जमीन दिखाते हुए दो करोड़ रुपए में बेटे की बात कही, कुछ दिन बाद राम असरानी ने अपने बेटे आदित्य के लिए रुपयों की जरुरत बताते हुए अपनी जमीन का एक करोड़ 80 लाख रुपए में बेचने का सौदा कर लिया, जिसके चलते सतीषचंद्र ने एक करोड़ 76 लाख रुपए जमा कर दिए, बाकी की राशि एक सप्ताह में देकर रजिस्ट्री करने की बात कही, एक सप्ताह बाद जब रजिस्ट्री के लिए कहा गया तो राम असरानी ने पहले कहा कि पत्नी की तबियत खराब है इलाज के लिए जा रहे है, इसके बाद राम असरानी नए नए बहाने करके रजिस्ट्री करने की बात को टालने लगा, जब दबाव दिया गया तो रजिस्ट्री करने से मना कर दिया. इस मामले में राम असरानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया इनाम घोषित किया गया, लेकिन आज तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है.  जबकि असरानी दंपती अपने घर और कार्यालय में आराम से बैठ रहे हैं. असरानी दंपती ने इसी तरह निवेश कराकर शहर के कई लोगों से करोड़ रुपए हड़पे हैं. राम असरानी द्वारा की गई ठगी को लेकर आज भाजपा नेताओं ने धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, इस मौके पर भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल का कहना था कि माफिया व जालसाजों पर शिकंजा कसने वाली जबलपुर पुलिस द्वारा करोड़ो रुपए डकार कर बैठे राम असरानी व हर्षा असरानी को गिरफ्तार करने से बच रही है. पुलिस के रिकॉर्ड में फरार इनामी आरोपी आखिर कैसे अपने घर व ऑफिस में बैठ रहा है. उन्होने कहा कि यदि जल्द ही राम असरानी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे महाप्रबंधक के साथ बैठक में जबलपुर मंडल परिक्षेत्र के सांसदों ने दिए अनेक सुझाव

जबलपुर में कियोस्क संचालक को पता नहीं चला तीन महिलाओं ने बैग से चोरी कर लिए दो लाख रुपए

जबलपुर में लोडिंग वाहन ने बाईक सवार मां-बेटे को कुचला, एक की मौत

दक्षिण भारत में भारी बारिश का असर, जबलपुर से गुजरने वाली दो गाडिय़ां निरस्त

जबलपुर में सट्टा किंग चीनी जैन के घर व फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, बाप-बेटा खिला रहे थे क्रिकेट का सट्टा

Leave a Reply