मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से खरीदी गई करोड़ों की जमीन कुर्क

मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से खरीदी गई करोड़ों की जमीन कुर्क

प्रेषित समय :07:03:56 AM / Mon, Nov 22nd, 2021

लखनऊ. बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के नाम से लखनऊ में खरीदी गई करोड़ों की जमीन को आजमगढ़ पुलिस ने कुर्क कर द‍िया. कुर्क की गई जमीन 194 वर्ग मीटर है और यह जमीन विधानसभा मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित है. जमीन पर पहले पेट्रोल पंप चल रहा था. जमीन नजूल की है, जिसे अवैध रूप से खरीदा गया था. आजमगढ़ पुलिस ने तरवां थाने में मुख्तार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मुकद्दमे के तहत यह कार्रवाई की. विवेचना के दौरान पता चला कि उसने अपराध की कमाई से लखनऊ में लगभग तीन करोड़ कीमत की 194 वर्ग मीटर भूमि अर्जित की है. उसी रिपोर्ट पर डीएम ने कुर्की का आदेश द‍िया था. कार्रवाई के दौरान लखनऊ जिला प्रशासन से तहसीलदार सदर, तहसीलदार एलडीए, इंस्पेक्टर हुसैनगंज अजय कुमार सिंह और आजमगढ़ स्वाट टीम प्रभारी एवं मामले के विवेचक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे. आजमगढ़ पुल‍िस शनिवार को लखनऊ पहुंची थी.

मऊ में मुख़्तार अंसारी के तीन सहयोगियों की 2.81 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त : मुख़्तार अंसारी गैंग के तीन सहयोगियों की 2.81 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल गैंगस्टर आदेश के तहत शनिवार को यह आदेश दिया था. इसमें माफिया मुख्तार अंसारी का निकट सहयोगी वसूली माफिया सुरेश सिंह की भीटी स्थित जमीन और उस पर निर्मित मकान की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 82 लाख के गैंगस्टर एक्ट में जप्तीकरण का आदेश पारित किया गया. इसी तरह मुख़्तार अंसारी का सहयोगी ठेकेदार महमूद के खिलाफ भी 33 लाख 11 हजार अनुमानित कीमत के संपत्ति जब्त की जाएगी. जिसमें 04 वाहन, तीन चार पहिया और एक दो पहिया वाहन शामिल हैं. इसी तरह शराब माफिया विनोद यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में पुलिस रिपोर्ट के बाद 66 लाख 10 हजार रुपये कीमत की संपत्ति जप्तीकरण का आदेश पारित किया गया. इसमें थाना क्षेत्र रानीपुर में दौलसेपुर स्थित भूखंड, 01 ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: जिंदा शख्स को मृत बताकर डॉक्टरों ने मर्चुरी में रखवा दिया, पोस्टमॉर्टम से पहले चलने लगी सांसें, हड़कम्प

योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी तो रानीगंज से आरोपी को उठा ले गई यूपी पुलिस

यूपी के महाराजगंज में पुजारी और साध्वी की हत्या, मंदिर में लगी मूर्ति से सिर पर वार कर मार डाला

स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स सर्वे में खुलासा: ओवरऑल पुलिसिंग में पिछड़े यूपी-बिहार

Leave a Reply