केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, सरकार आगरा में हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना पर कर रही विचार

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, सरकार आगरा में हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना पर कर रही विचार

प्रेषित समय :13:13:30 PM / Mon, Nov 22nd, 2021

आगरा. केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने आगरा में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना को लेकर कहा कि कानून मंत्रालय के पास न्यायमूर्ति जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट मौजूद है और केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है.

रिजिजू ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आगरा खंडपीठ की स्थापना को जल्द मंजूरी मिल जायेगी. मंत्रालय ने उच्च न्यायालय स्थापना संघर्ष समिति को वार्ता के लिए दिल्ली भी आमंत्रित किया है.

रिजिजू ने कहा कि केंद्रीय विधि राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद एस. पी. सिंह बघेल से भी चर्चा हुई है. बघेल ने कहा कि आगरा उनका संसदीय क्षेत्र है. प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आगरा में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना किया जाना व्यावहारिक रूप से उचित है. आगरा कॉलेज मैदान पर सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने आये केंद्रीय मंत्री रिजिजू को ज्ञापन के साथ न्यायमूर्ति जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट भी सौंपी.

बता दें कि किरण रिजिजू  ने कल आगरा में आगरा कॉलेज मैदान पर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया. उन्होंने शहर में ग्रीन मैराथन को भी झंडी दिखाई. इसमें कई स्कूलों के बच्चों समेत हजारो लोग शामिल हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: जिंदा शख्स को मृत बताकर डॉक्टरों ने मर्चुरी में रखवा दिया, पोस्टमॉर्टम से पहले चलने लगी सांसें, हड़कम्प

योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी तो रानीगंज से आरोपी को उठा ले गई यूपी पुलिस

यूपी के महाराजगंज में पुजारी और साध्वी की हत्या, मंदिर में लगी मूर्ति से सिर पर वार कर मार डाला

स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स सर्वे में खुलासा: ओवरऑल पुलिसिंग में पिछड़े यूपी-बिहार

यूपी में फिर सरकार बना सकती है बीजेपी, दूसरे नंबर पर रहेगी सपा- ओपिनियन पोल

Leave a Reply