सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में तेजी

सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में तेजी

प्रेषित समय :11:40:05 AM / Mon, Nov 22nd, 2021

नई दिल्ली. सोना-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी आज गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में 0.11 फीसदी यानी 52 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद सोने का भाव 48,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोने का भाव 48,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी में आज तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में चांदी 0.17 फीसदी की यानी 109 रुपये की तेजी के साथ 66,665 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो GoldPrice.org के मुताबिक, आज यहां पर सोने और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है. यहां पर सोने की कीमतें 1,845.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. वहीं, सिल्वर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. इसके अलावा प्लेटिनम 0.6 फीसदी फिसलकर 1,025.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड की ओर से भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी किए जाते हैं. IBJA की तरफ से बिना जीएसटी के सोने की कीमतें जारी की जाती हैं. आज 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 49,235 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 49,038 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 66,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शादियों का सीजन शुरू: सोना पहुंचा 50 हजार रुपये के करीब

सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी आई गिरावट

इंडोनेशिया में अचानक उभरा सोने का द्वीप, लगातार निकल रहा सोना

सोने-चांदी की नई कीमतें जारी, आज 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना

दुबई से गोल्ड तस्करी मामले में एयर इंडिया के 3 कर्मचारी गिरफ्तार, विदेशों से ला चुके हैं 6 करोड़ का अवैध सोना

Leave a Reply