परीक्षा फार्म फार्वर्ड नहीं करने पर भड़की एमपी स्टूडेंट यूनियन, ज्ञानगंगा कालेज में हंगामा

परीक्षा फार्म फार्वर्ड नहीं करने पर भड़की एमपी स्टूडेंट यूनियन, ज्ञानगंगा कालेज में हंगामा

प्रेषित समय :19:40:15 PM / Mon, Nov 22nd, 2021

जबलपुर. ज्ञानगंगा कालेज में अध्ययनरत अनेकों छात्रों के परीक्षा फार्म फार्वर्ड नहीं किये जा रहे थे, जिस पर एमसी स्टूडेेंट यूनियन ने जबर्दस्त आपत्ति जताते हुए ज्ञागंगा कालेज में प्रदर्शन किया.

परीक्षा फार्म फार्वर्ड नहीं किये जाने के खिलाफ कालेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि परीक्षा फार्म फार्वर्ड न करके महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उनको आगामी परीक्षा से वंचित किया जा रहा है, जिसकीे लेकर एमपी स्टूडेंट यूनियन ने सभी छात्रों का परीक्षा फार्म फार्वर्ड करने की मांग डायरेक्टर पीयूष गोयल से की. डायरेक्टर ने छात्रों की मांगों को जायज मानते हुए सभी छात्रों का परीक्षा फार्म फार्वर्ड करने का आश्वासन दिया.

ज्ञापन एमपी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में सौंपा गया. इस दौरान छात्र नेता जतिन कनौजिया, अमन तिवारी, ईशु सिंह, आकाश खरे, शिवांशु अवस्थी, रितिक आसाठी, नयन मिश्रा, अंकुर राय, अरविंद जायसवाल, सृजन तिवारी, प्रथम भट्ट, महेंद्र लोधी, धनराज पटेल, हितेश पटेल, शक्ति चौबे, अनिकेत चक्रवर्ती, अभिराज सिंह, सचिन रजक, वरुण ठाकुर हर्षित मिश्रा आदि छात्र उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सट्टा किंग चीनी जैन के घर व फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, बाप-बेटा खिला रहे थे क्रिकेट का सट्टा

जबलपुर में खेत के रास्ते को लेकर वृद्धा की हत्या..!

जबलपुर में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे से पीटकर सरपंच की हत्या

जबलपुर में काम न मिलने के कारण पहली बार की लूट की वारदात, पकड़े गए

जबलपुर शहर भर में 23, 24 एवं 25 को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी, यह है कारण

जबलपुर : एसीटीएल स्टाफ की भूख हड़़ताल के 7 दिन, सोमवार से ट्रेन में नहीं जाएंगे

जबलपुर में तीन घरों के ताले तोड़कर 15 लाख रुपए की चोरी..!

जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन के अंदर चाकूबाजी, रीवा शटल में सीट पर बैठने को लेकर घटना

Leave a Reply