रेलकर्मियों के मेधावी पुत्र-पुत्री हुए खुश, जयपुर बैंक ने किया 452 मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान

रेलकर्मियों के मेधावी पुत्र-पुत्री हुए खुश, जयपुर बैंक ने किया 452 मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान

प्रेषित समय :15:26:03 PM / Sun, Nov 21st, 2021

कोटा. दी रेल्वे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव बैंक लि. जयपुर कोटा शाखा द्वारा सहकार सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन रेल संस्थान कोटा में किया गया. यह जानकारी देते हुये बैंक के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह बग्गा ने बताया सर्वप्रथम मुख्य कारखाना प्रबंधक मनीष गुप्ता, मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, महामंत्री वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन मुकेश गालव, सहायक कार्मिक अधिकारी सीपी साक्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. पुरस्कार पाकर रेलकर्मियों के होनहार पुत्र, पुत्रियों के चेहरे पर खुशी की चमक नजर आ रही थी.
बग्गा ने बताया दीप प्रज्जवलन के पश्चात वन्दना गीत, नृत्य, संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया सांस्कृति कार्यक्रम के बाद कक्षा 1 से के 52 मेधावी बच्चों को प्रथम 1100 नगद, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.

इसके अतिरिक्त जिन छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय/ सांस्कृतिक सत्र में उतकृष्ठ प्रदर्शन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया.
उपस्थित सभी का आभार सुनील दत्त शर्मा संचालक द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा व राजकुमार सरसिया द्वारा किया गया . समापन समारोह में विशेष रूप से बैंक की डायरेक्टर सुश्री ज्योति शर्मा, अनिता गोचर, जे.सी. बैंक के डायरेक्टर संजय शिवा पूर्व जयपुर बैंक के डायरेक्टर जगदीश लाल शर्मा, गीतम सिंह, ओ.बी.सी. एसोशियन के महामंत्री पुरूषोतम यादव, एस सी एस टी के अध्यक्ष एन. आर. चैधरी, एच. सी. जाटव वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस.के.गुप्ता, बेनी पी फण्ट के नरेश मालव, मुख्य शाखा प्रबंधक आर.के. सेठी सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर मंडल के क्रू की पमरे ने की उपेक्षा, भड़की WCREU, कोटा, भोपाल के रनिंग स्टाफ से ट्रेन चलवाने के फरमान का विरोध

कोटा मंडल से NWR स्थानांतरित हुए एएलपी का WCREU ने किया सम्मान

कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन

Leave a Reply