कई लीक्स के बाद ओप्पो ने लॉन्च किया ओप्पो A55s 5G स्मार्टफोन

कई लीक्स के बाद ओप्पो ने लॉन्च किया ओप्पो A55s 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :10:07:31 AM / Sat, Nov 20th, 2021

नई दिल्ली. एक के बाद एक लीक्स के बाद आखिरकार ओप्पो ने अपना स्मार्टफोन A55s 5G लॉन्च कर ही दिया है. Oppo A55s 5G को स्नैपड्रैगन 480 SoC चिपसेट के साथ उतारा गया है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 6.5 इंच स्क्रीन के साथ पंच-होल डिस्पले है. कंपनी ने स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी भी दी है. इस फोन को फिलहाल जापान में दो कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है. ओप्पो A55s 5G में रेक्टेंगुलर शेप का कैमरा मॉड्यूल है और इसमें नीचे की तरफ 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है.

Oppo A55s 5G की कीमत

नए Oppo A55s 5G स्मार्टफोन को केवल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत JPY 32,800 (लगभग 21,200 रुपये) है. फोन को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे पहली सेल के लिए 2 नवंबर से उपलब्ध कराया जायेगा.

Oppo A55s 5G स्मार्टफोन ColorOS 11-आधारित Android 11 पर काम करता है. इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी एलटीपीएस डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC द्वारा संचालित है. स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. Oppo A55s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है. Oppo A55s 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Oppo A55s 5G में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और बहुत कुछ शामिल हैं. फोन का डाइमेंशन 162.1×74.7×8.2mm और वजन 178 ग्राम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

6000mAh बैटरी वाला इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले स्मार्टफोन, पहले से और भी सस्ता हुआ

सिर्फ 6,499 रुपये में मिल रहा है MarQ M3 स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh बैटरी

लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लावा अग्नि 5G भारत में किया लॉन्च

प्रियंका गांधी ने जारी किया महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र: फ्री बस यात्रा, छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन

Leave a Reply