विधान परिषद चुनाव के लिए सुनील शिंदे होंगे शिवसेना के कैंडिडेट

विधान परिषद चुनाव के लिए सुनील शिंदे होंगे शिवसेना के कैंडिडेट

प्रेषित समय :10:26:21 AM / Sat, Nov 20th, 2021

मुंबई. आदित्य ठाकरे के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले सुनील शिंदे को शिवसेना ने विधानपरिषद भेजने का फैसला लिया है. शिवसेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधान परिषद की छह सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. शिवसेना की सीट के लिए सुनील शिंदे, सचिन अहीर और वरुण सरदेसाई के नामों पर चर्चा जारी थी. हालांकि अब माना जा रहा है कि सुनील शिंदे के नाम पर मुहर लग चुकी है. सुनील शिंदे को उम्मीदवार बनाकर शिवसेना ने पूर्व पर्यावरण मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता रामदास कदम को कड़ा संदेश दिया है.

शिवसेना ने सुनील शिंदे के नाम की पुष्टि नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि एमएलसी के रूप में मैडम का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है और उनकी जगह शिंदे को मौका मिलने जा रहा है.  

आदित्य ठाकरे के लिए छोड़ी थी सीट

सुनील शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वर्ली सीट से चुनाव जीते थे. हालांकि शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनाव में आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारने का फैसला किया था. इसलिए सुनील शिंदे ने आदित्य के लिए वर्ली छोड़ दिया था. उसके बाद शिंदे ने खुद को सांगठनिक कार्यों में लगा लिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नाबालिग से 400 लोगों ने किया रेप, पुलिसकर्मी भी शामिल, गर्भवती हुई पीड़ित

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, 4 जवान भी जख्मी

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 26 नक्सली मारे गए

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 26 नक्सली मारे गए

एमपी: बालाघाट में नक्सलियों ने दो गांव वालों की हत्या की, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 4 नक्सली ढेर

Leave a Reply