राजस्थान: महिला योग टीचर ने साथी को पहले खिलाया खाना, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, बोली- आई एम सॉरी

राजस्थान: महिला योग टीचर ने साथी को पहले खिलाया खाना, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, बोली- आई एम सॉरी

प्रेषित समय :22:08:48 PM / Fri, Nov 19th, 2021

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अजीब तरह का मामला सामने आया है. एक योग टीचर पर अपने साथी योग टीचर के प्राइवेट पार्ट को काटने का आरोप लगा है. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राजधानी के भांकरोटा थाने में एक युवक ने एक महिला के खिलाफ प्राइवेट पार्ट काटने का मामला दर्ज कराया है.

शिकायत में पीडि़त युवक ने बताया कि वह बीकानेर का रहने वाला है. पिछले तीन सालों से जयपुर में रहकर पढ़ाई और योग अध्यापक का काम करता है. उसकी सोशल मीडिया के जरिए एक महिला से अच्छी जान पहचान हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे के घर भी आने-जाने लगे.

महिला भी पेशे से योग टीचर है. शिकायत में पीडि़त योग टीचर ने बताया कि वह 16  नवंबर को योग क्लास लेकर वैशाली नगर से अपने घर कनक वृंदावन जा रहा था. तब महिला ने उससे दूध, सब्जी मंगवाई. योग टीचर युवक सामान लेकर गांधी पथ स्थित महिला के फ्लैट में पहुंचा जहां पर योग टीचर महिला ने खाना बनाया और युवक ने भी वहीं पर खाना खाया.

युवक ने महिला पर लगाया गंभीर आरोप

खाना खाने के बाद जब युवक अपने घर जाने लगा, तब महिला भी उसके साथ युवक के घर आ गई. अपने घर पहुंचते ही युवक को घबराहट और चक्कर आने लगा. कुछ देर में बेड पर सो गया. उस वक्त महिला भी युवक के घर पर ही थी. रात दो बजे के आसपास युवक की आंख खुली तो उसके प्राइवेट पार्ट के आसपास दर्द हो रहा था. कपड़े फटे हुए थे और बेड और फर्श पर खून ही खून बिखरा हुआ था. जब युवक घायल अवस्था में उठा तो महिला वहां पर नहीं थी.

युवक ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन रात का समय होने के कारण आस पड़ोस से कोई मदद नहीं मिली. फिर युवक ने महिला को फोन किया तो महिला ने रोते हुए कहा कि आई एम सॉरी. तब युवक ने महिला को कहा कि मुझे हॉस्पिटल लेकर चलो. तो थोड़ी देर बाद वो अपनी कार लेकर आई और युवक को कार में डालकर एक निजी अस्पताल लेकर गयी. जहां से उसे डॉक्टरों ने एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. युवक का अभी एसएमएस अस्पताल में  इलाज चल रहा है. युवक ने आरोप लगाया कि मुझे खाने में कोई नशीला पदार्थ खिलकर किसी धारदार हथियार से मेरा लिंग काट दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान सरकार ने दिया बिजली उपभोक्ताओं को झटका, लगाया फ्यूल सरचार्ज

राजस्थान के भीलवाड़ा में नशे में धुत्त ट्रेलर चालक ने सड़क पर खड़े बारातियों को रौंद डाला, 4 की मौके पर ही मौत

राजस्थान में गैस टैंकर से टकराई जीप, भिड़ंत के बाद तेज हुआ धमाका, 1 युवक जिंदा जला

राजस्थान में प्रवासी पक्षी कुरजां में फैला बर्ड फ्लू, 189 की मौत

राजस्थान हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय: तलाक के लिए छह माह तक अलग रहना आवश्यक नहीं

Leave a Reply