स्कोडा की मिड साइज सेडान स्कोडा स्लाविया लॉन्च, मात्र 11,000 रुपये में करें बुक

स्कोडा की मिड साइज सेडान स्कोडा स्लाविया लॉन्च, मात्र 11,000 रुपये में करें बुक

प्रेषित समय :08:39:08 AM / Fri, Nov 19th, 2021

स्कोडा इंडिया ने अपनी नई मिड साइज सेडान स्लाविया लॉन्च की है. स्कोडा स्लाविया को 5 नए आकर्षकों रंगों में लॉन्च किया गया है. लॉन्चिंग के साथ ही कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है. मात्र 11,000 रुपये में इस कार को बुक किया जा सकता है.

भारत में स्कोडा स्लाविया के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. इनमें स्कोडा एक्टिव, स्कोडा एम्बिशन और स्कोडा स्टाइल वेरिएंट शामिल हैं.

स्कोडा स्लाविया एक प्रीमियम मिडसाइज सेडान कार है. इसमें लंबे व्हील बेस, 16 इंच के अलॉय व्हील, वर्टिकल क्रोम फ्रंट ग्रिल, एल आकार की हेडलाइट्स और चौड़े एयर इनलेट के साथ बंपर दिया हुआ है.

स्कोडा स्लाविया में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटो हेडलैंप, प्रीमियम कंपनी के 6 स्पीकर, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए हुए हैं.

स्कोडा स्लाविया के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp तक की पावर जेनरेट कर करेगा और दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा.

स्कोडा स्लाविया में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है.

स्कोडा स्लाविया को घरेलू ग्राहकों को ध्यान में रखकर भारत में बनाया गया है. स्कोडा ऑटो का दावा है कि स्लाविया भारत के यूथ को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेगी.

बताया जा रहा है कि Skoda Slavia स्कोडा रैपिड की जगह लेगी और यह मारुति सुजुकी सियाज़, हुंडई वर्ना, होंडा सिटी जैसी कारों को टक्कर देगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बूम मोटर्स ने लॉन्‍च किया कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग

अप्रीलिया ने भारत में लॉन्च किए दो शानदार स्कूटर्स, जानिए कीमत और खासियत

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

Ducati ने लॉन्च की 13 लाख रुपये की सुपर बाइक Hypermotard 950

Leave a Reply