मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के घर मिली कई करोड़ की संपत्ति

मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के घर मिली कई करोड़ की संपत्ति

प्रेषित समय :11:33:42 AM / Thu, Nov 18th, 2021

गोरखपुर. बिहार के मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो राजेन्द्र प्रसाद यादव के गोरखपुर स्थित आजाद नगर पूर्वी आवास पर बुधवार की सुबह बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की. यह छापेमारी करीब 15 घंटे से अधिक समय तक चली. बुधवार को ही कुलपति के गया स्थित सरकारी आवास और बोधगया के कार्यालय की भी तलाशी ली गयी. कुलपति पर यूनिवर्सिटी में खरीददारी करने के नाम पर 30 करोड़ रुपये के गोलमाल के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

गोरखपुर में छापेमारी के दौरान कुलपति प्रो राजेन्द्र प्रसाद यादव के आवास से 70 लाख रुपये नकद मिले, जिसे गिनने के लिए शहर के दो मशीने मंगानी पड़ी. साथ ही 5 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ 15 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद हुए हैं. जांच टीम को करीब एक करोड़ की जमीन के कुछ कागजात भी मिले हैं. ये जमीने पिछले कुछ सालों में खरीदी गयी हैं. साथ ही कई बैंक एकाउंट, लॉकर का भी पता चला है. राजेन्द्र प्रसाद ने शेयर मार्केट में भी निवेश कर रखा है. जांच में ये भी सामने आया कि मगध विवि परिसर के लिए कागजों में 86 गार्ड तैनात किये गये थे जबकि वहां पर सिर्फ 47 ही कार्यरत मिले.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नेपाल में हुये सड़क हादसे में बिहार के चार युवकों की मौत

नेपाल: तालाब में गिरी कार, बिहार के 4 लोगों की मौत

बिहार: गया में नक्सलियों का तांडव, एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटकाया

बिहार के मधुबनी में पत्रकार की हत्या, अधजली हालत में सड़क के किनारे मिला शव

बिहार के सुपौल में दो बाइक टकराने से सड़क पर गिरे 6 लोग, ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

Leave a Reply