अगले वर्ष 2022 में इन राशियों को लगेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, रहें सतर्क

अगले वर्ष 2022 में इन राशियों को लगेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, रहें सतर्क

प्रेषित समय :21:17:10 PM / Wed, Nov 17th, 2021

 * वर्ष 2022 में शनि ग्रह से कौन सी राशियां परेशान होगी. अगले वर्ष शनि कब कर रहे हैं राशि परिवर्तन और इस परिवर्तन से किन राशियों पर पड़ेगा प्राभाव. किन राशियों पर लगेगी शनि की साढ़ेसाती और किन राशियों को झेलना होगी शनि की ढैया की मार. 

 * अगले वर्ष 2022 में मीन पर साढ़ेसाती प्रारंभ होगी जबकि कर्क और वृश्‍चिक पर शनि की ढैया प्रारंभ होगी._*

 * अगले वर्ष धनु से साढ़ेसाती हटेगी और तुला एवं मिथुन वालों को शनि की ढैया से मुक्ति मिलेगी._*

 *1. वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण वर्ष 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि मिथुन और तुला पर ढैय्या चल रही है._*

 * 2. अगले वर्ष अर्थात  29 अप्रैल 2022 को शनि मकर से निकलकर जब कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे तब मीन, कुंभ और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती तथा कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या लगेगी. यानि वर्ष 2022 में मीन, कुंभ और मकर को साढ़े साती रहेगी जबकि कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या लगेगी._*

 *_3. 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. जिससे सिंह और धनु राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू होगी. इस दौरान कुंभ, मेष और मीन राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी. मकर राशि वाले शनि ढैय्या से मुक्ति पा जाएंगे._*

 *4. वर्तमान में शनि ग्रह के मकर राशि में रहने के कारण वर्ष 2021 में धनु, मकर और कुंभ इन तीन राशियों पर साल 2021 में शनि की साढ़ेसाती  चल रही है जबकि मिथुन और तुला पर ढैय्या चल रही है. 29 अप्रैल 2022 को इन्हें ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. 17 जनवरी 2023 से शनि के मार्गी होने पर तुला और मिथुन राशि से पूरी तरह ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा. तुला राशि पर शनि की ढैय्या 24 जनवरी 2020 से चल रही है._*

 *_5. शनि ग्रह अगले वर्ष 29 अप्रैल 2022 को मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे, तब धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से राहत मिलेगी, परंतु 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद तब 17 जनवरी 2023 को धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी और मिथुन राशि वालों को ढैया से मुक्ति मिलेगी._*

 *6. मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती 26 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी. यह 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी. कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी. इससे मुक्ति 3 जून 2027 को मिलेगी, परंतु शनि की महादशा से कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर छुटकारा मिलेगा, यानि कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी._
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में मजबूत राहु बनाता है राजनीति में सफल

जन्मकुंडली से जानिए कब होता है सेहत को खतरा, मारकेश व षष्ठेश से रहें सावधान

कुंडली में सातवें घर से व्यक्ति के विवाह और दाम्पत्य के संबंधों का राज खुल जाता है!

कुंडली में द्वादशेश और बारहवां घर - चन्द्रमा के संभावित परिणाम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में करोड़पति होने के योग ऐसे पहचानें

जन्म कुंडली देखकर उसकी आयु के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता

अगर पितर रूठ जाएं तो कुंडली में आता है बड़ा दोष

Leave a Reply