आज का दिन: गुरुवार 18 नवंबर, 2021, अंकों के जोड़ से सुधारिए भाग्य की गणित!

आज का दिन: गुरुवार 18 नवंबर, 2021, अंकों के जोड़ से सुधारिए भाग्य की गणित!

प्रेषित समय :20:35:40 PM / Wed, Nov 17th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* हर व्यक्ति के जीवन में अंकों का बड़ा महत्व है... इसकी गणना करने के भी अलग अलग तरीके हैं लेकिन सबसे सही होता है लकी नंबर को लेकर स्वयं का अनुभव!
* वैसे एक से लेकर नौ तक के अंक अलग-अलग ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा इनमें से कुछ कारक अंक होते हैं, कुछ अकारक और कुछ सम!
* अंकों के अकारकत्व को कम करने के लिए अंकों का जोड़ बेहद उपयोगी है.
* यदि किसी का पांच अंक लकी नंबर है तो वह किसी भी अंक के साथ जोड़ बिठा कर पांच के अंक में बदल सकता है... एक के अंक को पांच में बदलने के लिए चार को, दो को बदलने के लिए तीन को, तीन को बदलने के लिए दो को और चार को बदलने के लिए एक को  जोड़ना होगा उसी तरह छह को पांच में बदलने के लिए आठ अंक, सात को बदलने के लिए सात अंक, आठ को बदलने के लिए छह अंक तो नौ को पांच में बदलने के लिए पांच अंक जोड़ना होगा... यह संयोग शुभत्व की वृद्धि करने में सहायक है.
* ऐसे होगा उपयोग... यदि किसी पांच लकी अंक वाले को तीन अंक नहीं जमता है और उसे पीले रंग का शर्ट लेना है तो उसे ऐसा शर्ट लेना चाहिए जिसमें दो अंक का सफेद रंग भी साथ हो अर्थात सफेद धारी वाला पीला शर्ट, पीला-सफेद शर्ट!
* इसी तरह वह गुरु की अंगुली में मोती धारण करके भाग्य वृद्धि कर सकता है!

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- अत्यंत सावधानीपूर्वक आज का दिन व्यतीत करे. सर्दी, कफ और बुखार के कारण स्वास्थ्य खराब होगा. स्वजनों से वियोग होगा. धर्म करने में धन लूटने जैसी परिस्थिति निर्मित होगी. इसलिए संभलकर रहें. मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा. आज गलत जगह पूंजी निवेश न हो इसका ध्यान रखें.

वृष राशि:- आज आप पर रहेगी. परिवार में सुख- शांति बनी रहेगी. कुटुंब और मित्रों के साथ आनंद के पल बिताएंगे. आपकी आय और व्यापार- धंधे में वृद्धि होगी. रमणीय स्थान में पर्यटन का आयोजन होगा. स्त्री वर्ग तरफ से लाभ और आयोजन होगा. स्त्री वर्ग तरफ से लाभ और आदर मिलेगा. व्यापार के क्षेत्र में संपर्क और पहचानों से लाभ होगा. पुत्र और पत्नी से आनंददायक समाचार मिलेगा. उत्तम दांपत्य सुख की अनुभूति होगी.

मिथुन राशि:- आज  और मानसिक सुख बने रहेंगे. नौकरी- व्यवसाय में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. व्यापारियों द्वारा काम की कदर होगी. जिससे आप अधिक प्रोत्साहित होंगे. पदोन्नति का योग है. समाज में मान- प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण रहेगा.

कर्क राशि:- आज का दिन आप धर्म ध्यान तथा देवदर्शन में अदिक समय देंगे. किसी तीर्थ स्थान पर जाने का प्रसंग बनेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे. भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे. परिवार में भाई- बहनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा. विदेश यात्रा के लिए अनुकूल संयोग निर्मित होगा. नौकरी पेशावालों को लाभ होगा.

सिंह राशि:- आज का दिन थोड़ी सी परिकूलताओंवाला होगा. स्वास्थ्य के सम्बंध में आपको विशेष ध्यान रखने पड़ेंगे. बाहर खाने- पीने से बचें. बीमारी के पीछे धन खर्च होगा. नकारात्मक विचार मन पर हावी होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सावधानीपूर्वक रहें. इष्टदेव का नाम स्मरण और आध्यात्मिक विचार, अध्ययन चिंता कम करके सही मार्ग दिखाएंगे.

कन्या राशि:- आज का दिन अनुकूलता से परिपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के साथ आप निकटता के क्षण का आनंद उठा सकेंगे. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी. विपरीत लिंगीय व्यक्तियों की तरफ आकर्षण अनुभव करेंगे. सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आपकी मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भागीदारों के साथ सम्बंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे. उत्तम भोजन और वस्त्राभूषण तथा वाहन की प्राप्ति होगी.

तुला राशि:- आज  घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. सुखदायक घटनाएं घटेंगी. कार्य में यश और सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य बना रहेगा. आवश्यक काम के पीछे ही खर्छ होगा नौकरी में सिद्धि औऱ सफलता मिलेगी. ननिहाल पक्ष की तरफ से समाचार आएघा. आर्थिक लाभ की संभावना रहेगी. सहकर्मियों और अधीनस्थ नौकरवर्ग का सहयोग प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि:- आज  स्वास्थ्य के सम्बंध में थोड़ी शिकायत रहेगी. संतानों की समस्या आपको चिंतीत करेगी. मानहानि होने की संभावना है. शेयर सट्टा में न पडे. संभव हो तो यात्रा या प्रवास से बचें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी. आर्थिक आयोजन सफलतापूर्वक पूरे कर सकेंगे.

धनु राशि:- आज  तन-मन में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मन पर चिंता का भार रहेगा. पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा. माता के साथ मनमुटाव होगा. अथवा उनकी तबीयत के सम्बंध में चिंता रहेगी. सार्वजनिक रूप में स्वमानभंग न हो उसका ध्यान रखें. अनिद्रा और समय पर भोजन न मिलने से स्वभाव में चिडचिड़ापन आएगा. महत्त्वपूर्ण दस्तावेज न बनाने की गणेशजी सलाह देते हैं.

मकर राशि:- आज  दैनिक कार्यों में अनुकूल परिस्थिति निर्मित होने पर राहत महसूस करेंगे. गृहस्थजीवन की समस्याएँ हल होती हुई प्रतीत होंगी. संपत्ति सम्बंधी कामकाजों का हल मिलेगा. व्यापार- धंधे में आर्थिक लाभ होगा. भाई- बहनों का सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय हैं. प्रिय व्यक्ति की मुलाकात होगी. प्रतिस्पर्धियों के समक्ष सफलता मिलेगी. नए कार्य के लिए अनुकूल दिन है.

कुम्भ राशि:- आज  वाणी पर संयम रखेंगे तो आज बहुत सी समस्याओं में से बच जाएँगे. वाद-विवाद में गहरे न उतरें. अनावश्यक खर्छ पर अंकुश रखें. कार्य में कम सफलता मिलेगी. संतोष की भावना का अनुभव होगा. स्वास्थ्य खराब होगा. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में बाधा आएगी. आर्थिक हानि की संभावना है.

मीन राशि:- आज का दिन आनंद और उत्साह से परिपूर्ण रहेगा. घर में किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन होगा. नए कार्य का आरंभ करने के लिए शुभ दिन है. सगे- सम्बंधियों और मित्रों के साथ मिलन- मुलाकात होगी. उनके साथ बाहर भोजन करने या घूमने जाने का अवसर आएगा. प्रवास या यात्रा की संभावना है. तन-मन से प्रफुल्लित रहेंगे..

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- गुरुवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- शुभ                          पहला- अमृत
दूसरा- रोग                            दूसरा- चर
तीसरा- उद्वेग                      तीसरा- रोग
चौथा- चर                            चौथा- काल
पांचवां- लाभ                        पांचवां- लाभ
छठा- अमृत                         छठा- उद्वेग
सातवां- काल                        सातवां- शुभ
आठवां- शुभ                        आठवां- अमृत

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

- पंचांग-
गुरुवार, 18 नवंबर , 2021 
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते3
मास कार्तिक
दिन काल10:40:46
तिथिचतुर्दशी - 12:02:50 तक
नक्षत्रभरणी - 25:29:55 तक
करणव
णिज - 12:02:50 तक, विष्टि - 25:14:27 तक
पक्ष शुक्ल
योग वरियान - 26:57:22 तक
सूर्योदय06:45:41
सूर्यास्त17:26:27
चन्द्र राशि मेष
चन्द्रोदय16:53:59
चन्द्रास्त 30:32:00
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त    11:33 ए एम से 12:17 पी एम
अग्निवास    पृथ्वी - 12:00 पी एम तक , आकाश
दिशा शूल    दक्षिण
चन्द्र वास    पूर्व
राहु वास    दक्षिण

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दीपावली: अमावस और स्थिर लग्न मे पूजन कर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें

आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर नर्मदा तट में अनेक धार्मिक आयोजन, पूजन, भजन, संतों का सम्मान, भंडारा का आयोजन

जबलपुर पुलिस लाइन में शस्त्र, वाहन पूजन, आईजी-एसपी बोले कभी शस्त्र निकालने की नौबत न आए, यही है मां भवानी से प्रार्थना

महानवमी पूजन का शुभ मुहूर्त एवं हवन विधि

नवरात्र के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व

नवरात्र में मां दुर्गा के नवस्वरूपों का विशेष पूजन और अर्चन

Leave a Reply