आज का दिनः मंगलवार, 16 नवंबर 2021, पारण है व्रत पूरा होने के बाद पहला भोजन...

आज का दिनः मंगलवार, 16 नवंबर 2021, पारण है व्रत पूरा होने के बाद पहला भोजन...

प्रेषित समय :18:45:47 PM / Mon, Nov 15th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* पारण, व्रत को पूरा करने को कहा जाता है.
* एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करते हैं.
* एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी माना जाता है.
* एकादशी व्रत का पारण हरिवासर की अवधि में भी नहीं होता है.
* हरिवासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई समयावधि होती है.
* व्रत पूर्ण हो जाने के बाद पहले भोजन के लिए सबसे सही समय सवेरे होता है.
* मध्याह्न काल में पारण से बचें लेकिन सवेरे किसी कारण से पारण नहीं हो पाए तो मध्याह्न के बाद पारण करना चाहिए.
* कभी-कभी एकादशी व्रत दो दिनों के लिए लगातार हो जाता है तब स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पहली या दूजी एकादशी करनी चाहिए.
* श्रीविष्णुभक्त ऐसे अवसर पर दोनों एकादशी करते हैं.
* संन्यासी और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रीनारायणभक्तों को दूजी एकादशी का व्रत करना चाहिए.
* यथासंभव व्रत नियमों का पालन करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की उलझन होने पर स्थानीय धर्मगुरु के निर्देशानुसार निर्णय करना चाहिए.
* जानबूझ कर नियमों के उल्लंघन से ही व्रत भंग होता है इसलिए अनजाने में हुई गलती के लिए मन में आशंकाएं नहीं पालें और व्रत के अंत में पारण के समय जाने-अनजाने हुई गलतियों के लिए अपनी भाषा और भाव में श्रीविष्णुदेव से क्षमा प्रार्थना कर भोजन ग्रहण करें. 

- आज का राशिफल -  

मेष राशि:- मेष राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज परिजन आपके व्यवहार से नाराज रहेंगे. कार्ययोजना और फैसलों पर अमल करना जरूरी है. रुके हुए कामों में सफलता मिलेगी. निवेश में लाभ मिलेगा.

वृष राशि:- वृष राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज शुरुआत से बिजी रहेंगे. संतान का उज्जवल भविष्य खिलेगा. जल्दबाजी में किसी भी तरह का कोई काम न करें. कारोबार अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि:- मिथुन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज कारोबार में आपकी बुद्धिमानी से स्थिथि सुधार लेंगे. नौकरी में मनचाहा मुकाम हासिल होगा अगर मेहनत करेंगे.

कर्क राशि:- कर्क राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. कारोबार में लाभ मिलेगा. आज का दिन पूरी तरह शांत बीतेगा. शाम को थोड़ा चहल पहल हो सकती है. तली-भुनी चीजों के सेवन से बचकर रहें.

सिंह राशि:-  सिंह राशि के लोगों का दिन शानदार बीतेगा. आज जमीन संबंधित मामले हल होंगे. इनकम में इजाफा होगा. पिता पक्ष से मनमुटाव की संभावनाए हैं. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा.

कन्या राशि:- कन्या राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज किसी काम को करने की ललक आपमें रहेगी. दोस्तों के सहयोग से परेशानी हल होगी. कारोबार में प्रगति होगी.

तुला राशि:- तुला राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज दूसरों के सुख को देखकर दुखी न रहें. आर्थिक निवेश लाभदायक होंगे. समय अनुकूल है. सदुपयोग जरूर करें.

वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज नया कारोबार शुरू करने का मन बन सकता है. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. कारोबार में लाभ संभव है.

धनु राशि:- धनु राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत होगा. पाठन में रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी पर अत्याधिक क्रोध करने से बचें.

मकर राशि:- मकर राशि के लोगों का दिन सामान्य बीतेगा. आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. परिवार में जरूरी बातों पर विचार विमर्श होगा. कारोबार शानदार रहेगा.

कुम्भ राशि:- कुम्भ राशि के लोगों का दिन अच्छा रहेगा. मांगलिक आयोजनों में आप शामिल होंगे. आर्थिक हालात उत्तम रहेंगे. परिणय संबंध में फैसला करने से बचें.

मीन राशि:- मीन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. कारोबार में नए समझौते लाभदायक होंगे. सामाजिक कार्यों में सम्मान मिलेगा.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

-मंगलवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा                  रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- रोग                             पहला- काल
दूसरा- उद्वेग                           दूसरा- लाभ
तीसरा- चर                            तीसरा- उद्वेग
चौथा- लाभ                             चौथा- शुभ
पांचवां- अमृत                       पांचवां- अमृत
छठा- काल                             छठा- चर
सातवां- शुभ                          सातवां- रोग
आठवां- रोग                           आठवां- काल

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग
मंगलवार, 16 नवंबर, 2021
 प्रदोष व्रत
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते31
मास कार्तिक
दिन काल10:43:10
तिथि द्वादशी - 08:04:13 तक
नक्षत्ररेवती - 20:15:06 तक
करणबालव - 08:04:13 तक, कौलव - 20:55:26 तक
पक्ष शुक्ल
योग सिद्धि - 25:45:37 तक
सूर्योदय06:44:05
सूर्यास्त17:27:15
चन्द्र राशि मीन - 20:15:06 तक
चन्द्रोदय 15:52:59
चन्द्रास्त 28:42:59
ऋतु हेमंत
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास उत्तर - 08:15 पी एम तक
पूर्व - 08:15 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास पश्चिम
अभिजित मुहूर्त 11:33 ए एम से 12:17 पी एम
अग्निवास पृथ्वी - 08:01 ए एम तक , आकाश
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..

https://www.youtube.com/watch?v=dX89wA4mHkA&t=14s

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कार्तिक माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की सूची

करवा चौथ पर व्रत के बाद खाएं: खट्टा मीठा बैंगन

पत्रकार वेदप्रताप वैदिक और साहित्यकार फारुख आफरीदी को अणुव्रत लेखक पुरस्कार

नेपाल में 4.7 तीव्रता का भूकंप, हड़कम्प, लोग घरों से बाहर निकले, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

Leave a Reply