आज का दिनः सोमवार 15 नवंबर 2021, देव उठनी एकादशी मंगल कार्यों के शुभारंभ का सुखद संदेश है!

आज का दिनः सोमवार 15 नवंबर 2021, देव उठनी एकादशी मंगल कार्यों के शुभारंभ का सुखद संदेश है!

प्रेषित समय :19:54:50 PM / Sun, Nov 14th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* प्रबोधिनी एकादशी को देव उठनी एकादशी और देवुत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
* देवशयनी एकादशी से चार माह के लिए भगवान श्रीविष्णु क्षीर सागर में सोने चले जाते हैं, इसके बाद देवउठनी एकादशी के दिन वह फिर जाग्रत होते हैं.
* इस तिथि से ही सारे शुभ कार्य जैसे... विवाह, मुंडन, मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. 
* इस एकादशी के दिन शालिग्राम से तुलसी विवाह भी किया जाता है. 
* देवउठनी एकादशी का व्रत करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ करने का शुभ फल प्राप्त होता है.
* व्रत करने वाले श्रद्धालु को चाहिए कि वह प्रात:काल पवित्र स्नानादि से निवृत्त होकर आंगन में चौक बनाए. 
* उसके बाद भगवान श्रीविष्णु के चरणों को बनाएं. 
* देवउठनी एकादशी की रात भजन-कीर्तन-जागरण आदि करें.
* भगवान श्रीविष्णु को प्रार्थना से जगाएं... और पूजा-अर्चना करें.
* श्रद्धापूर्वक पूजन करने के पश्चात धूप-दीप जलाकर आरती करें.

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज  आपका दिन मिश्र फलदायी रहेगा. ऑफिस या व्यवसाय क्षेत्र में अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. सरकारी लाभ मिलने की संभावना है. ऑफिस से संबंधित कार्य के लिए यात्रा करनी पडे़गी. कार्यभार बढ़ सकता है. माता से लाभ होने की संभावना है.

वृष राशि:- आज नए कार्य प्रारंभ होंगे. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा से आपका मन भक्तिमय हो जाएगा. लंबे प्रवास का योग है. दूर स्थित स्नेहीजनों या मित्रों के शुभ समाचार मिलेंगे. परेदश जाने की संभावनाएं बनेगी. व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है.

मिथुन राशि:- आज नकारात्मक विचारों से दूर रहने की दे रहे हैं. नए कार्य का प्रारंभ न करें. क्रोध पर संयम में नहीं रखेंगे तो अनिष्ट होने की संभावना है. खर्च अधिक होने से धन के संकट का अनुभव होगा. आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से राहत मिलेगी.

कर्क राशि:- आज  वैभवी जीवनशैली तथा मनोरंजक प्रवृत्तियों से आज आप आनंदित रहेंगे. व्यावसाय में आपको लाभ होगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा या प्रवास का आयोजन कर सकेंगे.

सिंह राशि:- आपका आज का दिन मध्यम फलदायी होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ वाणी में संयम बरतें. रोज के कामों में रुकावट आ सकता है. अधिक परिश्रम के बाद भी प्राप्ति कम होने से हताशा का अनुभव हो सकता है. माता की चिंता बनी रहेगी.

कन्या राशि:- आज आपको कलह और चर्चा से दूर रहे . आकस्मिक खर्च की संभावना है. विद्यार्थियों को पढाई में बाधाएं आएंगी. प्रियजन से हुई मुलाकात से मन आनंदित होगा. शेयर-सट्टे में निवेश करने में सावधानी बरतें.

तुला राशि:- आज आपके लिए समय शुभ है . मन में संवेदनशीलता की मात्रा अधिक रहेगी. शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक व्यग्रता भी रहेगी. धन और कीर्ति की हानि होगी. रिस्तेदारों से विवाद के कारण मन को चोट पहुंच सकता है.

वृश्चिक राशि:- आज पूरे दिन आप प्रसन्न रहेंगे. किसी नए कार्य का प्रारंभ कर पाएंगे. सभी कामों में आज आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ एवं भाग्यवृद्धि के योग हैं. भाई-बहनों से लाभ होगा. प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय मिलेगी.

धनु राशि:- आज आप का दिन  फलदायी हैं. असमंजस के कारण निर्णय लेना कठिन होगा. मन में बेचैनी रहेगी. कार्य में अपेक्षित सफलता न मिलने से निराशा होगी. कार्यभार भी बढ़ सकता है. निरर्थक खर्च होगा.

मकर राशि:- आज आप का प्रत्येक कार्य सरलता से पूर्ण होगा. कार्यालय में तथा व्यावसायिक स्थल पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पदोन्नति के योग हैं. शारीरिक हानि के योग होने से संभल कर रहें तथा गिरने से बचें.

कुम्भ राशि:- आज स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की  सलाह देते हैं. कोर्ट-कचहरी की झंझट में न पड़ें. पूंजी निवेश में ध्यान रखें. क्रोध पर संयम रखें. धन के खर्च का योग है. परिवारजनों के साथ विवाद होने की संभावना है.

मीन राशि:- आज आप पारिवारिक तथा सामाजिक बातों में विशेष लिप्त रहेंगे. मित्रों से भेंट होगी और उनके पीछे खर्च करना पडे़गा. प्रत्येक क्षेत्र में आपको लाभ होगा. जीवनसाथी के इच्छुकों को अच्छा जीवनसाथी मिलने का योग है.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें. 

- सोमवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- अमृत                          पहला- चर
दूसरा- काल                          दूसरा- रोग
तीसरा- शुभ                        तीसरा- काल
चौथा- रोग                           चौथा- लाभ
पांचवां- उद्वेग                   पांचवां- उद्वेग
छठा- चर                           छठा- शुभ
सातवां- लाभ                       सातवां- अमृत
आठवां- अमृत                     आठवां- चर

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

पंचांग  
सोमवार, 15 नवंबर, 2021
 देवुत्थान एकादशी
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते30
मास कार्तिक
दिन काल10:44:23
तिथि द्वादशी - पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र उत्तराभाद्रपद - 18:09:47 तक
करणबव - 19:19:36 तक
पक्ष शुक्ल
योगवज्र - 25:33:53 तक
सूर्योदय06:43:17
सूर्यास्त17:27:41
चन्द्र राशि मीन
चन्द्रोदय15:24:00
चन्द्रास्त27:48:59
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:33 ए एम से 12:17 पी एम
अग्निवास पाताल - 06:39 ए एम तक ,पृथ्वी
दिशा शूल पूर्व
चन्द्र वास उत्तर
राहु वास उत्तर-पश्चिम

देव उठनी एकादशी (15 नवंबर 2021) मंगल कार्यों के शुभारंभ का सुखद संदेश है!

https://www.youtube.com/watch?v=pWi9UnZeYwU&feature=youtu.be

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दीपावली: अमावस और स्थिर लग्न मे पूजन कर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें

महानवमी पूजन का शुभ मुहूर्त एवं हवन विधि

नवरात्र के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व

नवरात्र में मां दुर्गा के नवस्वरूपों का विशेष पूजन और अर्चन

Leave a Reply