आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे जेनेट ब्रिटिन, शॉन पोलाक और जयवर्धने

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे जेनेट ब्रिटिन, शॉन पोलाक और जयवर्धने

प्रेषित समय :13:49:26 PM / Sun, Nov 14th, 2021

नई दिल्‍ली. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर शॉन पोलाक और इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज जेनेट ब्रिटिन को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. आज होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह आयोजन होगा.

आईसीसी हॉल ऑफ फेम सर क्लाइव लॉयड इन तीनों क्रिकेटरों को आधिकारिक रूप से इसमें शामिल करेंगे. आईसीसी हॉल ऑफ फेम क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को मान्यता देता है. इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी. अब तक 106 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा चुका है.

ब्रिटिन का 2017 में निधन हो गया था. वह 1979 से 1998 तक इंग्लैंड की महिला टेस्ट टीम की अहम खिलाड़ी रहीं. जयवर्धने 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली और चार अन्य प्रमुख आईसीसी फाइनल्स में पहुंचने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे. शान पोलाक क्रिकेट के महान आल राउंडर में पहले से ही शामिल हैं. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 3000 रन बनाने और 300 विकेट चटकाने का ‘डबल’ पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान आईसीयू में भर्ती थे, हर हाल में मैच खेलना चाहते थे, भारतीय डॉक्टर ने कर दिया चंगा

COP26: बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के लिए कमज़ोर देशों के समर्थन में अपने पत्ते खेलने की ज़रूरत

नवाब मलिक का पलटवार, कहा कल सुबह देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का करुंगा खुलासा

Leave a Reply