Ducati ने लॉन्च की 13 लाख रुपये की सुपर बाइक Hypermotard 950

Ducati ने लॉन्च की 13 लाख रुपये की सुपर बाइक Hypermotard 950

प्रेषित समय :08:42:57 AM / Sat, Nov 13th, 2021

सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने भारत में अपनी मोटरसाइकिल हाइपरमोटर्ड 950 की नई रेंज को लॉन्च की है. Ducati Hypermotard 950 की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Ducati Hypermotard 950 बाइक एक ट्विन सिलेंडर इंजन से ऑपरेट होती है, जिसमें 9,000 rpm पर 114 hp पावर जनरेट होती है. इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 14.5 लीटर की है.

Ducati India के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने बाइक की लॉन्चिंग पर कहा कि ग्लोबल मार्केट में हमारे नए Hypermotard 950 की निरंतर सफलता के बाद हम भारत में Hypermotard 950 रेंज के दो यूनिक वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसमें Hypermotard 950 RVE और Hypermotard 950 SP शामिल हैं.

Hypermotard 950 एक फन बाइक है और यह अपने राइडर्स को एक नया रोमांच देती है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक का डिजाइन इस तरह से तैयार किया है कि तेज रफ्तार के बाद भी राइडर का पूरा कंट्रोल बाइक पर रहता है.

कंपनी का कहना है कि Hypermotard 950 में दो राइडिंग मोड हैं. ट्रैक और ट्वि्स्टिंग रोड के लिए स्पोर्ट मोड और शहर के अंदर चलने के लिए टूरिंग मोड.

Ducati Hypermotard 950 बाइक की बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में डुकाटी के सभी डीलरशिप पर की जा रही है. Ducati India ने बताया कि इसकी डिलिवरी तुरंत हो जाएगी.

Ducati India के मुताबिक, भारत में Hypermotard 950 बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें Hypermotard 950 RVE की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और Hypermotard 950 SP की कीमत 16.24 लाख रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टाटा मोटर्स ने एक दिन में पेश किए 21 कमर्शियल व्हीकल मॉडल और वेरियंट

मोटर्स शोरुम का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, दो साथियों के साथ गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू हुई

जून महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, रॉयल एनफील्ड में 13 और टीवीएस मोटर्स में 25 फीसदी ग्रोथ

Leave a Reply