आज का दिनः शनिवार 13 नवंबर 2021, कंस जैसे दुष्टों से परेशान हैं तो श्रीकृष्ण की आराधना करें!

आज का दिनः शनिवार 13 नवंबर 2021, कंस जैसे दुष्टों से परेशान हैं तो श्रीकृष्ण की आराधना करें!

प्रेषित समय :20:16:47 PM / Fri, Nov 12th, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  
* कभी-कभी कंस जैसे सक्षम दुष्टों की वजह से अच्छे लोग भी अत्याचार के शिकार हो जाते हैं, ऐसे अवसर पर श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना तमाम कष्टों से मुक्ति दिलाती है.
* श्री हरि के नाम जाप से पाप मुक्ति मिलती है.
* प्रजापति के नाम जाप से मंगल कार्य सम्पन्न हो जाते हैं.
* चक्रधर की आराधना से विजय प्राप्त होती है.
* त्रिविक्रम के स्मरण से उद्देश्यपूर्ण यात्रा सफल होती है.
* श्रीविष्णु के नाम जाप से औषधि का प्रभाव बढ़ जाता है.
* दामोदर के स्मरण से बंधन मुक्ति मिलती है.
* नृसिंह का नाम शत्रुओं के षडयन्त्रों से रक्षा करता है.
* ऋषिकेश का नाम भयमुक्त करता है.
* श्रीराम पूजा विजय देने वाला है.
* वासुदेव का स्मरण प्राकृतिक प्रकोपों से बचाता है.
* सर्वेश्वर का स्मरण सार्वजनिक जीवन में सफलता प्रदान करता है.
* बलभद्र का नाम जाप निर्विध्न कार्यसिद्धि प्रदाता है.
* कंस-वध के अवसर पर श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना करें...
अच्युतं, केशवं, राम, नारायणं, कृष्ण, दामोदरं, वासुदेवं हरे.
श्रीधरं, माधवं, गोपिका वल्लभं, जानकी नायकं श्रीरामचन्द्रं भजे..

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आपका आज का दिन समाज के लोगों और मित्रों के साथ दौड़-धूप में व्यतीत होगा. इसके पीछे धन खर्च भी होगा. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. दूर रहने वाली संतान के शुभ समाचार मिलेंगे.यात्रा व पर्यटन की संभावना है. अविवाहितों के लिए विवाह का योग है.

वृष: राशि:- आप नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे. नौकरीपेशा के लिए आज का दिन शुभ है. उन्हें आय वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिलेगा. सरकारी लाभ मिलेगा. गृहस्थ जीवन में सुख-शांति रहेगी. उच्च पदाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. सरकार की तरफ से लाभ प्राप्त होगा.

मिथुन राशि:- आज आपको थोड़ी सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. परिणाम स्वरूप निर्धारित काम पूरे नहीं होंगे. मानसिक चिंता रह सकती है. आपकी नौकरी-व्यवसाय के स्थान पर किसी वजह से आप हतोत्‍साहित हो सकते हैं. उच्च पदाधिकारियों के साथ वाद- विवाद में न उतरें.

कर्क राशि:- क्रोध और नकारात्मक विचार आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं. आज संयम रखना बहुत आवश्यक है. खान-पान का ध्‍यान नहीं रखेंगे तो स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. कुटुंब में वाद-विवाद होगा. खर्च में वृद्धि होने से आर्थिक तंगी का अनुभव हो सकता है.

सिंह राशि:- आज आपके दांपत्य जीवन में मामूली बात पर मनमुटाव होने की आशंका है. पति-पत्नी दोनों में से किसी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. व्यापारी लोग साझेदारों के साथ धैर्य से काम लें. सार्वजनिक जीवन में अपयश न मिले, इसका ध्यान रखें.

कन्या राशि:- आज आपको हर मामले में अनुकूलता का अनुभव होगा. घर में सुख- शांति स्थापित होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में भी सभी का सहयोग मिलेगा. सफलता मिलेगी.

तुला राशि:- बौद्धिक प्रवृत्तियों और चर्चा आज अग्रिम स्थान पर रहेगी. आपकी कल्पना और सृजनशक्ति की प्रगति से संतोष का अनुभव होगा. व्यर्थ विवाद या चर्चा में न पङे. स्वास्थ्य के मामले में सावधान रहें. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन- मुलाकात होगी.

वृश्चिक राशि:- अस्वस्थता का अनुभव होगा. बुजुर्गों के साथ अनबन होने की घटना आपके मन को व्यथित करेगी. माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आर्थिक नुकसान और सार्वजनिक जीवन में मानहानि हो सकती है. जमीन वाहन आदि के सौदे करने या उसका दस्तावेज बनवाने से बचने की जरूरत है. स्त्रीवर्ग और पानी से नुकसान होने की आशंका है.

धनु राशि:- गूढ़ रहस्यमय विद्याएं और आध्यात्मिकता का प्रभाव आप पर रहेगा. आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा. भाई- बहनों के साथ अधिक मेल- जोल रहेगा. नए काम की शुरुआत आज के दिन कर सकते हैं. सगे-संबंधियों और मित्रों का आपके यहां आगमन होने से आनंद रहेगा. लघु यात्रा होने की संभावना है.

मकर राशि:- आपको बहुत-सी मुसीबतों से बचा लेगी. इसलिए विचार कर बोलें. घर में किसी प्रकार की गलतफहमी होने से मानसिक रूप से अस्वस्थता अनुभव करेंगे. शेयर-सट्टे में निवेश कर सकते हैं. गृहणियों को असंतोष हो सकता है.

कुम्भ राशि:- स्वस्थता और ताजगीपूर्ण दिन होने की वजह से आपको लाभ होगा. आर्थिक दृष्टि से आपका दिन लाभदायी रहेगा. सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ अच्‍छा भोजन करने को मिलेगा. पर्यटन का भी आयोजन होगा. आज आप चिंतन शक्ति और आध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव को जान सकेंगे. नकारात्मक, विचारों को दूर रखने से लाभ होगा.

मीन राशि:- आज आपके मन में एकाग्रता का अनुभव होगा. परिणामस्वरूप मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे. धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा. स्वजनों से दूर जाना होगा. कोर्ट- कचहरी के कामकाज में और किसी का जमानती होने के संबंध में सावधानी रखें. अल्पकालीन लाभ लेना भारी पड़ सकता है.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
है और जीवन का अंत है! 

 शनिवार का चौघडिय़ा 

दिन का चौघडिय़ा    रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग 
शनिवार, 13 नवंबर, 2021
कंस वध
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते28
मास कार्तिक
दिन काल10:46:55
तिथिदशमी - 29:50:48 तक
नक्षत्रशतभिषा - 15:25:41 तक
करणतैतिल - 17:37:46 तक, गर - 29:50:48 तक
पक्ष शुक्ल
योग व्याघात - 26:15:42 तक
सूर्योदय06:41:44
सूर्यास्त17:28:40
चन्द्र राशिकुम्भ
चन्द्रोदय14:22:59
चन्द्रास्त25:59:00
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:32 ए एम से 12:16 पी एम
अग्निवास पाताल - 05:48 ए एम, नवम्बर 14 तक,  पृथ्वी
दिशा शूल पूर्व
नक्षत्र शूल दक्षिण - 03:25 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र वास पश्चिम
राहु वास पूर्व
श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना तमाम कष्टों से मुक्ति दिलाती है! 

https://www.youtube.com/watch?v=dX89wA4mHkA&feature=youtu.be

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में मजबूत राहु बनाता है राजनीति में सफल

जन्मकुंडली से जानिए कब होता है सेहत को खतरा, मारकेश व षष्ठेश से रहें सावधान

कुंडली में सातवें घर से व्यक्ति के विवाह और दाम्पत्य के संबंधों का राज खुल जाता है!

कुंडली में द्वादशेश और बारहवां घर - चन्द्रमा के संभावित परिणाम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में करोड़पति होने के योग ऐसे पहचानें

जन्म कुंडली देखकर उसकी आयु के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता

Leave a Reply