कुम्भ मे गुरु का प्रवेश, आपदा से सतर्क रहें

कुम्भ मे गुरु का प्रवेश, आपदा से सतर्क रहें

प्रेषित समय :20:49:24 PM / Thu, Nov 11th, 2021

कोरोना की दूसरी लहर से गोचर फिर से 
21 नवंबर से गुरु देव का मकर राशि से  कुंभ राशि में गोचर होगा, इसके पहले 6 अप्रैल को गुरु ग्रह मकर राशिफल  से कुम्भ राशि मे आये थे और कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे भारत मे तबाही का ऐसा मंजर देखा की सभी सिहर गए, ऑक्सीजन कमी के कारण लोगों  की लाशों के ढेर लग गए थे, वही गोचर एक बार खुद को दोबारा दोहराने जा  रहा है भारत मे कोरोना का पर्याप्त टीकाकरण हो चुका है लेकिन सावधानी सबसे श्रेष्ठ है, यदि कुछ नही हुआ तो अच्छी बात है यदि होता है तो सावधानी अति आवश्यक है

गुरु का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा

: कुंभ राशि में 6 अप्रैल से गुरु का गोचर आरंभ हो रहा है. गुरू को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ फल प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. वर्ष 2021 में गुरु का यह दूसरी बार राशि परिवर्तन है. मकर राशि से गुरु अभी तक शनिदेव के साथ युति बनाए हुए थे. आपकी राशि के लिए गुरू का गोचर शुभ होगा या अशुभ जानते हैं

मेष राशि :आपकी राशि के लिए गुरु का राशि परिवर्तन नौकरी,व्यापार और शिक्षा के लिए अच्छा फल लेकर आ रहा है. विद्यार्थियों को परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा.
*वृष राशि*- नौकरी,रोजगार या नया व्यापार इन दोनों ही स्थितियों में शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. किसी योजना मे निवेश   सोच समझ कर करें. 
मिथुन राशि -प्रेम संबंधों में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. शिक्षा आदि में आने वाली रूकावटें दूर होंगी. विद्यार्थियों को शुभ फल प्राप्त होगे. करियर में वृद्धि हो सकती है.
कर्क राशि  -सेहत का ध्यान रखें. धनहानि हो सकती है इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है, रोजगार में वृद्धि हो सकती है. मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें.
सिंह राशि  : निवेश के मामले में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. वाणी को मधुर बनाए रखें. गलत कार्यों को करने से बचें. किसी का अपमान न करें. वाद विवाद की स्थिति से हानि उठानी पड़ सकती है.
कन्या राशि   रोजगार को लेकर कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, निवेश मे जल्दबाजी में कोई कार्य न करें. सेहत और खानपान का उचित ध्यान रखें. क्रोध आदि से बचें.
 तुला राशि -शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. नए कार्य आरंभ कर सकते हैं. आय के स्रोत विकसित करने में सफल रहेंगे.
वृश्चिक राशि -मान सम्मान और धन के मामले में गुरू का राशि परिवर्तन शुभ फल प्रदान कर सकता है, नौकरी में बेहतर स्थिति बन रही है.
धनु राशि : आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्य में कुशला आएगी. वरिष्ठ और उच्च पदों में बैठे लोगों से संबंध मधुर होंगे. नए कार्य को आरंभ करने की योजना बना सकते हैं.
मकर राशि  महत्वपूर्ण मामलों में बहुत सोच समझ कर ही निर्णय लें. जल्दबाजी में किए गए कार्य से हानि भी हो सकती है. क्रोध न करें. सामने वाले को पूर्ण सम्मान प्रदान करें.
कुंभ राशि -आपकी राशि में गुरू का प्रवेश होने जा रहा है. गुरू लग्न में विराजमान रहेंगे. गुरू का लग्न में आना अतिशुभ हो सकता है. गलत कार्यों से दूर रहें. मन में अच्छे विचार रखें. मान सम्मान में वृद्धि होगी. कई मामलों में अच्छे फल मिलेंगे.
मीन राशि - मांगलिक कार्यो मे समय व्यतीत होगा,धन का व्यय अधिक हो सकता है,यात्रा करनी पड़ सकती है, नौकरी मे भागदौड़ की स्थिति बन सकती है, स्वास्थय का ध्यान रखें.

*विशेष*-जिनकी कुंडली मे गुरु 1,3,5,7,9,11 राशि मे हो उन्हे इस गोचर के खास परिणाम मिलेंगे.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"*
9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में मजबूत राहु बनाता है राजनीति में सफल

जन्मकुंडली से जानिए कब होता है सेहत को खतरा, मारकेश व षष्ठेश से रहें सावधान

कुंडली में सातवें घर से व्यक्ति के विवाह और दाम्पत्य के संबंधों का राज खुल जाता है!

कुंडली में द्वादशेश और बारहवां घर - चन्द्रमा के संभावित परिणाम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में करोड़पति होने के योग ऐसे पहचानें

जन्म कुंडली देखकर उसकी आयु के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता

कुंडली में यदि पाप या नीच ग्रह की दृष्टि रहती तो वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता

Leave a Reply