पंजाब: आप विधायक रूपिंदर कौर ने थामा कांग्रेस का दामन, 6 महीने में 4 एमएलए ने छोड़ी पार्टी

पंजाब: आप विधायक रूपिंदर कौर ने थामा कांग्रेस का दामन, 6 महीने में 4 एमएलए ने छोड़ी पार्टी

प्रेषित समय :18:41:45 PM / Wed, Nov 10th, 2021

चंडीगढ़. पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाली विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने बुधवार कांग्रेस ज्वाइन कर लीं. बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन कीं.

पिछले छह महीने में आम आदमी पार्टी को ये चौथा झटका लगा है. छह महीने में पार्टी के चार विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. रूबी का इस्तीफा ऐसा समय आया है जब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब विधानसभा को लेकर राज्य का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. वैसे पिछले चार साल पर नजर डाले तो रूबी छठी विधायक हैं जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

पहले कौन-कौन विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी

इसके पहले आम आदमी पार्टी से विधायक पिरमल सिंह खालसा, जगदेव सिंह कमालू, सुखपाल सिंह खैहरा, बलदेव सिंह और एचएस फूलका इस्तीफा दे चुके हैं. बताया जाता है कि रूबी ने इस्तीफा देने से पहले मंगलवार की रात मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब: सिद्धू के आगे झुकी चन्नी सरकार, एडवोकेट जनरल बदले गए; यूपीएससी से पैनल आने के बाद डीजीपी भी होंगे चेेंज

पंजाब के उपमुख्यमंत्री के दामाद को सरकार में मिला बड़ा ओहदा तो कांग्रेस विधायक ने ही खोला मोर्चा

पंजाब कांग्रेस में तनातनी जारी, सुलह की बैठक से उठकर चले गए नवजोत सिद्धू

पंजाब: 50 साल की महिला ने 30 साल के पुरुष के साथ सहमति संबंध के लिए मांगी सुरक्षा, हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

सीएम चन्नी का ऐलान: पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 5 रुपए होगा सस्ता

Leave a Reply