अभिमनोजः भाजपा पर कितने भारी, प्रदेश प्रभारी? जिनकी एक जेब में ब्राह्मण, दूसरे में बनिया!

अभिमनोजः भाजपा पर कितने भारी, प्रदेश प्रभारी? जिनकी एक जेब में ब्राह्मण, दूसरे में बनिया!

प्रेषित समय :07:01:12 AM / Tue, Nov 9th, 2021

नजरिया. अब बेमतलब और विवादास्पद बयान देने के मामले में भी बीजेपी नेता कांग्रेस नेताओं को मात देते नजर आ रहे हैं?

खबर है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव के ब्राह्मण-बनिया वाले बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है, अलबत्ता, अब उन्होंने मामले में सफाई दी है कि पहले भाजपा को ब्राह्मणों वाली पार्टी कहा जाता था, फिर बनियों की पार्टी कहा गया, लेकिन भाजपा सभी की पार्टी है!

खबरों की माने तो मुरलीधर ने कहा कि ब्राह्मण और बनिया मेरी दोनों जेब हैं?

उनके बयान पर हंगामा तो होना ही था, लिहाजा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार करते हुए बयान की कड़ी निंदा की और माफी मांगने की मांग की!

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि- जिस वर्ग के नेताओं ने भाजपा को खड़ा करने में अपनी भूमिका निभाई है, उन वर्गों का यह कैसा सम्मान? भाजपा के नेता सत्ता के नशे व अहंकार में चूर हो गए हैं, यह तो पूरे बनिया व ब्राह्मण वर्ग का अपमान है, भाजपा नेतृत्व इसके लिए इन वर्गों से अविलंब माफी मांगे.

सियासी सयानों का मानना है कि यदि समय रहते ऐसे बयानों पर विभिन्न दलों ने रोक नहीं लगाई, तो उनके लिए भी कहा जाएगा कि- जिनके ऐसे दोस्त हों, उन्हें दुश्मनों की जरूरत नहीं है!

https://palpalindia.com/2021/11/08/delhi-BJP-Modi-Advani-Akhilesh-Yadav-Jinnah-controversial-statement-Narad-Rai-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में फूंका विधानसभा चुनाव का बिगुल, पीएम मोदी करेंगे बैक-टू-बैक दौरे

अभिमनोजः किसानों की दवाई का असर भाजपा पर हो रहा है! 2022 तक स्वास्थ्य लाभ होगा?

भाजपा की दो साल बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से, आगामी विधानसभा चुनाव मुख्य एजेंडे में सबसे ऊपर

भाजपा की दो साल बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से, आगामी विधानसभा चुनाव मुख्य एजेंडे में सबसे ऊपर

एमपी के जबलपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश उपचुनाव परिणाम : भाजपा ने खंडवा, जोबट और पृथ्वीपुर सीट जीती, रैगांव में कांग्रेस विजयी

Leave a Reply