बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट

बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट

प्रेषित समय :12:06:23 PM / Sun, Nov 7th, 2021

वॉट्सऐप हमेशा अपने यूज़र्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है. अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक लेटेस्ट फीचर लाएगा. आपको बता दें कि अब यूजर्स को वॉट्सऐप को किसी डिवाइस से लिंक करने के लिए स्मार्टफोन में ऑनलाइन रखने की आवश्यकता नहीं होगी. इसका मतलब है कि एंड्रॉयड और iOS के यूजर्स अब वॉट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. ज्ञात हो कि अब तक यूज़र्स अपने स्मार्टफोन को अपने डेस्कटॉप से लिंक करते थे और उन्हें अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन रखना पड़ता था.

लेकिन अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स को प्राथमिक स्मार्टफोन की आवश्यकता के बिना उपकरणों को ऑनलाइन लिंक करने की अनुमति देगा. अभी बीटा स्टेज पर है ये फीचर: कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, प्राइमरी स्मार्टफोन के बिना डिवाइसेज कनेक्ट करने का नया फीचर भी बीटा स्टेज में है, जो कि एक ऑप्ट-इन फीचर है जिसे वॉट्सऐप पर सेटिंग्स मेनू में लिंक्ड डिवाइसेस विकल्प में ‘बीटा’ के रूप में लेबल किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इन्फोसिस 35 हजार भर्तियां करेगा, शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ा, 2021-22 के लिये आय अनुमान बढ़ाया

Samsung का तोहफा, 10 हज़ार के कैशबैक पर खरीदें फोन और टैब (इन्फो)

Leave a Reply