BSNL ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिया शानदार दिवाली ऑफर

BSNL ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिया शानदार दिवाली ऑफर

प्रेषित समय :09:46:52 AM / Thu, Nov 4th, 2021

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड में अपने नए फाइबर कंज्यूमर्स के लिए एक शानदार दिवाली ऑफर लॉन्च किया है. वह अपने नए फाइबर उपभोक्ताओं को 90% तक का डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर 1 नवंबर से शुरू हो चुका है और जनवरी 2022 तक चलेगा. कंपनी नवम्बर में अपने सभी नए भारत फाइबर कनेक्शन को एक्टिवेट करवाने वालों को अधिकतम ₹500 का डिस्काउंट देगी. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पहले महीने के बिल में ₹500 का डिस्काउंट देने वाली है. यह ऑफर 90 दिनों के लिए सभी सर्कल में लागू है.

बीएसएनएल ने अपने एंट्री लेवल फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को ₹399 पर री-लॉन्च किया है. यह प्लान 1000 जीबी डाटा यूज़ करने तक 30 mbps की स्पीड देता है. डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस रह जाती है. यह प्लान भी 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड के दौरान उपलब्ध रहेगा. 6 महीने के बाद यूजर्स को फाइबर बेसिक प्लान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिसका प्राइस ₹499 है. फाइबर प्लांस में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है.उधर, बीएसएनएल ने अपने ₹99 वाले पोस्टपेड प्लान को खत्म कर दिया है. ₹99 वाले प्लान के उपभोक्ताओं को बीएसएनएल ने अपने ₹199 वाले प्लान में शिफ्ट कर दिया है. केरला टेलीकॉम की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2021 में पोस्टपेड मोबाइल का जो बिल आएगा, उसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर ₹100 जोड़े जाएंगे. सिक्योरिटी डिपॉजिट केवल एक बार ही भरना पड़ेगा. नई फिल्में ₹199 महीना के चार्ज जोड़े जाएंगे जो कि हर महीने अप्लाई होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कावासाकी ने भारत में लॉन्च की Z650RS मोटरसाइकिल

2022 Jaguar XF फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च

9 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Lava Agni 5G स्मार्टफोन

Redmi Note 11 सीरीज हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Leave a Reply