होंडा की कार खरीदने पर मिल रहा 38,000 रुपए तक का डिस्काउंट

होंडा की कार खरीदने पर मिल रहा 38,000 रुपए तक का डिस्काउंट

प्रेषित समय :10:23:53 AM / Thu, Nov 4th, 2021

होंडा कार्स इंडिया ने ‘द ग्रेट होंडा फेस्ट’ योजना के तहत इस दिवाली खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपने फुल प्रोडक्ट सीरीज पर छूट की घोषणा की है. जापानी कार निर्माता अमेज, जैज, ऑल-न्यू सिटी, 4th जेन सिटी और WR-V सहित अपने फुल मॉडल रेंज पर 38,600 रुपए तक का बेनिफिट दे रहा है. ऑफर अलग-अलग ग्रेड और लोकेशन-स्पेसिफिक हैं और मॉडल, या टाइप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.

होंडा कारों पर ये ऑफर 30 नवंबर, 2021 तक या स्टॉक खत्म होने तक वैलिड हैं. होंडा कारों पर मिलने वाले बेनिफिट्स में नकद छूट, फाइनेंस बेनिफट और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. होंडा के मौजूदा ग्राहक लॉयल्टी बोनस और क्रमशः 5,000 रुपए और 10,000 रुपए तक के एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स का भी फायदा उठा सकते हैं.

यहां जानिए क्या हैं डील ऑफर्स

Honda Amaze फेसलिफ्ट को 15,000 रुपए तक के अधिकतम बेनिफिट्स के साथ वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसमें लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 5,000 रुपए, 6,000 रुपए और 4,000 रुपए शामिल हैं. Honda Jazz कुल 36,147 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध है. इसमें 10,000 रुपए तक की नकद छूट या 12,147 रुपए तक की FOC एक्सेसरीज के साथ-साथ 5,000 रुपए की कार एक्सचेंज पर छूट शामिल है. खरीदार 5,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपए के होंडा कार एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट उठा सकते हैं. प्रीमियम हैच पर 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है.

Honda WR-V 29,058 रुपए तक की छूट के साथ बिक्री के लिए तैयार है, जिसमें 5,000 रुपए तक की नकद छूट या 6,058 रुपए तक की FOC एक्सेसरीज शामिल हैं. ग्राहक 5,000 रुपए की कार एक्सचेंज छूट का भी बेनिफिट उठाते हैं. 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 9,000 रुपए का होंडा कार एक्सचेंज बोनस भी है. चुनिंदा कॉरपोरेट्स के लिए 4,000 रुपए तक की एक्स्ट्रा कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है.

पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी सेडान सभी ग्रेडों में कुल 38,608 रुपए के बेनिफिट के साथ आती है. इसमें 7,500 रुपए तक की नकद छूट या 8,108 रुपए तक की FOC एक्सेसरीज शामिल हैं. खरीदार 7,500 रुपए के कार एक्सचेंज पर भी छूट का बेनिफिट उठा सकते हैं. दूसरे बेनिफिट्स में 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपए का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. 4 वीं जनरेशन की सिटी सेडान 23,000 रुपए तक के बेनिफिट्स के साथ खरीदे जाने के लिए तैयार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट रिकॉर्ड स्तर से फिसला, सेंसेक्स-निफ्टी की उड़ान में चमका टाटा मोटर्स, आईटी शेयरों की पिटाई

टाटा मोटर्स ने फ्लीट सेगमेंट के लिए XPRES-T EV सेडान उतारी

टाटा मोटर्स इस दिवाली में लांच करेगी mini SUV Punch

मोटर्स शोरुम का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, दो साथियों के साथ गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू हुई

जून महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, रॉयल एनफील्ड में 13 और टीवीएस मोटर्स में 25 फीसदी ग्रोथ

Leave a Reply