धनतेरस के दिन छिपकली के दर्शन हो जाएं तो भाग्योन्नति तय

धनतेरस के दिन छिपकली के दर्शन हो जाएं तो भाग्योन्नति तय

प्रेषित समय :18:35:01 PM / Mon, Nov 1st, 2021

1. प्रतिदिन सायंकाल लक्ष्मीजी, विष्णुजी के आगे गाय के दूध से बने शुद्ध घी का दीपक तथा सुगंधित धूप जलावें लक्ष्मीजी सदा प्रसन्न रहेंगी.  
2. प्रतिदिन चिडिय़ों को दाना खिलाने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है.  
3. कमल गट्टे, हल्दी की गठान, केशर, को लाल या पीले वस्त्र  में लपेटकर रखने से हमेशा धन-धान्य की प्राप्ति होती है.  
4. धनतेरस के दिन छिपकली के दर्शन हो जाएं तो भाग्योन्नति तय है.  
5. दीपावली के एक दिन पूर्व यानि की नरक चौदस के दिन उल्लू पर बैठी लक्ष्मीजी का विधिवत पूजन करें तो धन के योग बनते हैं.  
6. स्फटिक या ओपल की माला को शुक्र तथा महालक्ष्मी यंत्र से अभिमंत्रित करके धारण करने से धन प्राप्ति के अवसर बनते हैं.  
7. अन्न संग्रह कक्ष में अशोक के पत्ते तथा मां अन्नपूर्णा का चित्र लगाने से अन्न का भंडार हमेशा भरा रहता है.  
8. घर में काले घोड़े की नाल बाहरी चौखट पर ठोकने से धन की कमी नहीं आती.  
9. घर में स्फटिक का श्रीयंत्र रखने एवं उसका पूजन करने से घर में समृद्धि बनी रहती है.  
10. केशर, हल्दी का तिलक लगाने से घर में धातु एवं व ों की बढ़ोतरी होती है. 
11. घर में यदि कोई नई वस्तु आये तो उसके आगे पानी वाला नारियल तोड़ें, वस्तु लाभकारी होगी.  
12. घर या प्रतिष्ठान में लोभान, गुग्गल और मिश्री की धूनी देने से बरकत बनी रहती है.  
13. घर में बिल्ली के जेर, लघु नारियल, श्रीयंत्र आदि तांत्रिक वस्तुएं रखने से धन-धान्य सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.  
14. दीपावली के दिन ग्यारह सफेद अकीक, गंगाजल में डुबोकर दीपावली के तीसरे दिन तक रखे रहने दें.  तीन दिन बाद अकीक पानी से निकालकर तिजोरी में रखें बाकी के अकीक अपने सगे संबंधियों को बांट दें, धन की कमी नहीं होगी.  
15. पुष्य नक्षत्र के दिन सफेद अकौआ की जड के गणेश-लक्ष्मीजी बनाकर प्रतिदिन उनके आगे घी का दीपक जलाकर मिश्री का भोग लगाकर पूजन अर्चन करें.  जल्दी ही आय के स्रोत बढ़ेंगे. 16. श्री सूक्त कनकधारा लक्ष्मी जाप, लक्ष्मी प्राप्ति का अचूक उपाय है.  इसका जाप करने से तत्काल लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन प्राप्ति के रास्ते खुल जाते हैं.  
17. कुबेर यंत्र घर या प्रतिष्ठान में पीले आसन पर स्थापित करें.  धन की आवक होगी.  
18. किन्नरों को बुधवार के दिन हरी चूड़ी, हरा व , हरे फल दें तथा उनसे एक सिक्का लेकर अपनी तिजोरी में रखें धन होगा.  
19. पीपल, अशोक और वट वृक्ष में लक्ष्मी जी का वास होता है.  पीपल के पेड़ में जल तथा चने की दाल चढ़ावें, वट वृक्ष में दूध तथा अशोक के वृक्ष में जल चढ़ावें इन पेड़ों के पत्ते लॉकर में रखने से धन स्वत: ही चला आता है.  
20. कमल, गट्टा, कमल फूल स्फटिक, स्वर्ण के सिक्कों को पीले व में लपेटकर पुष्य नक्षत्र में दीपावली के आसपास पूजन कर तिजोरी में रखने से लाभ होता है.

-   पं. राज कुमार शास्त्री 
    वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ 
    ज्योतिष अनुसंधान  केंद्र 
    534,  नेपियर टाउन , जबलपुर(मध्य प्रदेश)
    मोबाइल: 98266-23781   #  95849-09090
    लेंडलाईन: 076-4046111

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धनतेरस का शुभ मुहूर्त एवं महत्व

धनतेरस- कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती!

धनतेरस 2 नवंबर को लेकिन इस बार 27 तारीख बुधवार को वाहन खरीदें

महानवमी पूजन का शुभ मुहूर्त एवं हवन विधि

नवरात्र के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व

नवरात्र में मां दुर्गा के नवस्वरूपों का विशेष पूजन और अर्चन

तिथियों और नक्षत्रों के देवता तथा उनके पूजन का फल

Leave a Reply