9 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Lava Agni 5G स्मार्टफोन

9 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Lava Agni 5G स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:12:11 AM / Sun, Oct 31st, 2021

लावा ने हाल ही में एक ऑनलाइन अपलोड के जरिए भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है. Lava Agni 5G कहलाने वाला स्मार्टफोन अगले महीने भारत में अपनी शुरुआत करेगा और इसके बारे में डिटेल कंपनी द्वारा पहले ही शेयर की जा चुकी है. लॉन्च पर डिटेल शेयर करते हुए, कंपनी ने YouTube पर एक वीडियो अपलोड किया है जो नए लावा अग्नि 5G के लॉन्च की तय तारीख 9 नवंबर को लॉन्च इवेंट को लाइवस्ट्रीम करेगा.

नया लावा फोन सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा. यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट पर ऑपरेट होगा. फोन की लिस्टिंग ने यह भी सुझाव दिया है कि इसमें “गेमिंग मोड” होगा. पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस होगा जिसके साथ तीन और लेंस होंगे और सेटअप पर एक एलईडी फ्लैश होगा. कंपनी द्वारा अब तक शेयर की गई तस्वीरों में, हम एक ही नीले रंग का ऑप्शन देख सकते हैं जिसे Fiery Blue कहा जा सकता है. तस्वीरें फोन के दाहिने किनारे पर एक पावर बटन और अपोजिट डायरेक्शन में वॉल्यूम रॉकर दर्शाती हैं. लावा अग्नि 5G की भारत में कीमत 19,999 रुपए होगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आर्थर रोड जेल के बाहर खड़े 10 लोगों के मोबाइल फोन पर जेबकतरों ने किया हाथ साफ, आर्यन खान को देखने भीड़ हुई थी जमा

फ्रीडम-251 मोबाइल लॉन्च करने वाले जालसाज को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

भारत को ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुनिया का नंबर वन देश बनाना मेरा सपना: नितिन गडकरी

Leave a Reply