जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला डॉक्टर से छेडख़ानी की शिकायत पर डिप्टी एसएस पर कार्रवाई, हुआ तबादला

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला डॉक्टर से छेडख़ानी की शिकायत पर डिप्टी एसएस पर कार्रवाई, हुआ तबादला

प्रेषित समय :19:53:35 PM / Sun, Oct 31st, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर गत 8 अक्टूबर को रेलवे अस्पताल से एक बीमार यात्री की जांच करने पहुंची महिला चिकित्सक के साथ छेडख़ानी के आरोपी डिप्टी एसएस (कामर्शियल) रंजीत मेहरोलिया का रेल प्रशासन ने दमोह तबादला कर दिया है.  रेल प्रशासन की इस कार्रवाई को जानकार नाकाफी मान रहे हैं, लोगों का कहना है कि इतनी गंभीर शिकायत पर मात्र तबादला करना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. 

यह है पूरा मामला

दरअसल गत 8 अक्टूबर को दोपहर 2.20 बजे के लगभग रेलवे अस्पताल की एक महिला डॉक्टर कॉल होने पर रेलवे स्टेशन  पहुंची, जहां पर गाड़ी संख्या 02142 में एक यात्री के बीमार होने पर उपचार देना था.  बताते हैं कि इस दौरान ऑन ड्यूटी डिप्टी एसएस कामर्शियल ने महिला ड़ॉक्टर का हाथ पकड़कर छेडख़ानी की, जिसका विरोध डॉक्टर ने किया और इसकी शिकायत भी रेले अस्पताल के एमडी व सीएमएस से की.  सूत्रों के मुताबिक रेलवे अस्पताल प्रशासन द्वारा भी मंडल के वाणिज्य विभाग के अफसरों को इस घटनाक्रम से सूचित किया गया.  किंतु इस मामले में कोई कार्रवाई आरोपित डिप्टी एसएस कामर्शियल पर नहीं की गई थी.  जिसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिला चिकित्सक, डिप्टी एसएस कामर्शियल रंजीत मेहरोलिया पर आमने-सामने आरोप लगाती नजर आईं, जिसके बाद पमरे के जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी बैकफुट पर नजर आये और अंतत: अपने खासमखास डिप्टी एसएस कामर्शियल का तबादला दमोह करने पर मजबूर होना पड़ा, क्योंकि कार्रवाई का दबाव पश्चिम मध्य रेलवे के उच्च अफसरों की ओर से भी था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने IRCTC के मुनाफे में हिस्सेदारी का फैसला लिया वापस

वंशवादी व तानाशाही विचारधारा से आजाद हुआ वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ

रेलवे की बैठक में चाय-नाश्‍ते के बजट पर चली कैंची, सरकार रोकेगी फिजूल खर्च

एमपी के बीना में खाद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, पंजाब मेल रोकी

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर IRCTC का एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू, 85 रुपये किराया

यूपी: फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम होगा अयोध्या कैंट, योगी सरकार ने बदला नाम

Leave a Reply