एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के बीच जबलपुर होकर साप्ताहिक फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलेगी, यह है टाइमिंग

एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के बीच जबलपुर होकर साप्ताहिक फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलेगी, यह है टाइमिंग

प्रेषित समय :19:12:27 PM / Sun, Oct 31st, 2021

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01243/01244 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.  यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों होकर गन्तव्य को जाएगी. 

गाड़ी संख्या 01243 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.11.2021 से 15.11.2021 तक प्रति सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 06.10 बजे, जबलपुर 09.30 बजे, कटनी 11.05 बजे, सतना 12.50 बजे और तीसरे दिन सुबह 03.00 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी. 

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01244 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.11.2021 से 17.11.2021 तक प्रति बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन से 07.25 बजे प्रस्थान कर सतना 21.45 बजे, कटनी 23.00 बजे अगले दिन जबलपुर 01.35 बजे, इटारसी 06.00 बजे और 18.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी. 

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.  इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई पहुंचाने थे हवाला के तीस लाख, इससे पहले ही जीआरपी ने जबलपुर स्टेशन में पकड़ा

इंदौर की एक कंपनी के डायरेक्टरों ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर जबलपुर के युवक से हड़पे 35 लाख रुपए

रीवा से अपहृत नाबालिगा का जबलपुर में रेप..!

जबलपुर सीबीआई ने शुरु की नरयावली हत्याकांड की जांच, युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था

जबलपुर सीबीआई ने शुरु की नरयावली हत्याकांड की जांच, युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था

जबलपुर में पूर्व मंत्री के घर से गिरफ्तार हुआ भाजपा का पूर्व पार्षद, गैंग बनाकर ट्रेनों में हवाला कारोबारियों को लूटता था

Leave a Reply