धनतेरस- कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती!

धनतेरस- कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती!

प्रेषित समय :18:52:49 PM / Sat, Oct 30th, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी    
कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती.  
करमूले पार्वतीपुत्र: प्रभाते कर दर्शनम्॥

* दीपोत्सव देवी लक्ष्मी की आराधना का सर्वोत्तम अवसर है तो इस अवसर का लाभ लेना चाहिए, लेकिन साथ ही प्रतिदिन प्रात:काल जागते ही देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती और पार्वतीपुत्र श्रीगणेश के दर्शन का संकल्प भी लेना चाहिए, इससे वर्षभर संतोषप्रद सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. 
* इस प्रार्थना का भावार्थ है...हथेली के आगे के भाग-अंगुलियों में देवी लक्ष्मी का निवास है, हथेली में देवी सरस्वती का निवास है तो हथेली के मूल में हमारी रक्षा करनेवाले ईष्टदेव- श्रीगणेश का निवास है, जिनके हम प्रात:काल सर्वप्रथम दर्शन करते हैं. 
* अलग अलग मंत्रों में हथेली के मूल में गोविंद, ब्रह्मा आदि के नाम भी आते हैं, इनका मूल उद्देश्य हमारी सुरक्षा करनेवाले, हमारा पालन करनेवाले हमारे ईष्टदेव के दर्शन करना है.  
* दीपोत्सव में धनतेरस देवी लक्ष्मी की आराधना का पहला दिन है. 
* धनतेरस की पूजा स्थानीय पंडित की सहमती से उपलब्ध शुभ मुहूर्त में करना चाहिए जब प्रदोषकाल में स्थिर लग्र हो.  
* कई श्रद्धालु अच्छे चौघडि़ए में भी पूजा करते हैं. 
* कहते हैं... पहला सुख निरोगी काया! देवी लक्ष्मी धन प्रदान करती हैं लेकिन उसके उपयोग की क्षमता- उत्तम स्वास्थ्य, आयुर्वेद के देवता धन्वन्तरि प्रदान करते हैं इसलिए उनकी पूजा-अर्चना कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए. 
* घर-परिवार के किसी भी सदस्य की अकाल मृत्यु से बचने के लिए त्रयोदशी को यमराज के लिए घर के बाहर दीपक जलाया जाता है, जिसे यम दीपम कहते हंै.  
* स्वस्थ और सुंदर मन से देवी लक्ष्मी की आराधना करें, अगला वर्ष सुख-समृद्धि और सफलता का संदेश लेकर आएगा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धनतेरस 2 नवंबर को लेकिन इस बार 27 तारीख बुधवार को वाहन खरीदें

जन्मकुंडली में सरस्वती योग का महत्त्व और लाभ

मुस्लिमों की बढ़ती आबादी महाविनाश की वजह, हिंदू भी पैदा करें 5-6 बच्चे : महंत नरसिंहानंद सरस्वती

मास्क न पहनने पर आत्मानंद सरस्वती का कटा चालान, देते रहे अजीबो-गरीब तर्क

अब स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

बसंत पंचमीः इसलिए स्कूल में सरस्वती प्रार्थना होती है....

सरस्वती पूजा के दिन ऐसे दिखें खास, अपनाएं ये मेकअप टिप्‍स

Leave a Reply