लेस्बियन करवा चौथ के ऐड पर डाबर ने माफी मांगी, तो यूजर्स बोले- माफी कुबूल नहीं

लेस्बियन करवा चौथ के ऐड पर डाबर ने माफी मांगी, तो यूजर्स बोले- माफी कुबूल नहीं

प्रेषित समय :15:45:24 PM / Mon, Oct 25th, 2021

नई दिल्ली. करवा चौथ पर डाबर फेम ब्लीच के ऐड ने विवाद खड़ा कर दिया. ऐड रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस ऐड में एक समलैंगिक जोड़े (लेस्बियन) को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है. हालांकि इस ऐड ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया. एक तरफ लेस्बियन कम्युनिटी इसे बेहद पसंद कर रही है वहीं दूसरी तरफ इसे हिंदू त्योहारों का मजाक बताया गया है. ऐड पर अपनी किरकिरी होते देख डाबर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की भावनाएं आहत होने पर दुख जताया है और माफी मांगी है.

एमपी के मंत्री बोले कार्रवाई करेंगे

इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिन्दू धर्म के धार्मिक त्यौहारों के लिए ही आखिर क्यों विज्ञापन और वीडियो-फोटो जारी किए जाते है. आज समलैंगिक या लेसबियन को व्रत करते हुए दिखा रहे है और कल फिर लड़कों (गे) को शादी करते हुए दिखाएंगे. अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्मों को लेकर बनाकर दिखाओ. मैंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं पूरे मामले की जांच करवाकर कंपनी को बताएं. कंपनी या तो विज्ञापन हटाए या फिर हम कार्रवाई करेंगे. हिन्दू धर्म के साथ इस तरह से कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

करवा चौथ की खरीदी करने निकली नई नवेली दुल्हन, जेठानी संग भाग निकली (

करवा चौथ पर व्रत के बाद खाएं: खट्टा मीठा बैंगन

करवा चौथ की थाली में किन 34 चीजों का होना जरूरी होता है!

करवा चौथ की थाली में किन 34 चीजों का होना जरूरी होता है!

करवा चौथ के दिन बन रहा 5 साल बाद शुभ संयोग, पूजा रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी

करवा चौथ स्पेशल : फैंनी ओर सेब खीर

करवा चौथ के लिये बाजार में आई लाइट वाली अनोखी साड़ी, वायरल हुआ वीडियो

Leave a Reply