एनपीपीए ने मुधमेह की 12 दवाओं की मूल्य सीमा तय की, यह रहेगी कीमतेें

एनपीपीए ने मुधमेह की 12 दवाओं की मूल्य सीमा तय की, यह रहेगी कीमतेें

प्रेषित समय :18:40:27 PM / Mon, Oct 25th, 2021

नयी दिल्ली. दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सोमवार को कहा कि उसने ग्लिमेपाइराइड टैबलेट, ग्लूकोज इंजेक्शन और इंटरमीडिएट एक्टिंग इंसुलिन सॉल्यूशन सहित 12 मधुमेह रोधी जेनेरिक दवाओं के लिए अधिकतम कीमतें तय कर दी हैं.

दवा मूल्य नियामक ने ट्विटर पर लिखा, हर भारतीय के लिए मधुमेह जैसी बीमारियों के खिलाफ चिकित्सा उपचार को संभव बनाने के लिए एनपीपीए ने 12 मधुमेह रोधक जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करके एक सफल कदम उठाया है.

इन दवाओं में एक मिलीग्राम की ग्लिमेपाइराइड टैबलेट शामिल है, जिसकी अधिकतम कीमत 3.6 रुपये प्रति टैबलेट है, जबकि दो मिलीग्राम की अधिकतम कीमत 5.72 रुपये प्रति टैबलेट तय कर दी गयी है. 25 प्रतिशत स्ट्रेंथ वाले एक मिलीलीटर ग्लूकोज इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 17 पैसे निर्धारित की गयी है, जबकि 40आईयू/मिलीलीटर के स्ट्रेंथ वाले एक मिलीलीटर इंसुलिन (घुलनशील) इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जर्मनी: 27 साल की इस लड़की ने गुदवा रखे हैं सैकड़ों टैटू, लेकिन सूई देखते ही हो जाती है बेहोश

हैदराबाद में दवा कंपनी में आयकर विभाग की छापेमारी, आलमारी में भरा था 142 करोड़ रुपये कैश

हरियाणा में किसानों ने BJP नेताओं के साथ की धक्का मुक्की, पार्टी उम्मीदवार को गुरुद्वारे से जबरन निकाला बाहर

बीजेपी ने लोकसभा की तीन, विधानसभा की 16 सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

अरुण यादव नहीं लड़ेंगे खंडवा सीट से चुनाव, कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस गहराया

भवानीपुर में सीएम ममता बनर्जी की बड़ी जीत, BJP उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से हराया

Leave a Reply