आज का दिन- मंगलवार 26 अक्टूबर 2021, महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना से जीवन में सुखशांति आती है!

आज का दिन- मंगलवार 26 अक्टूबर 2021, महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना से जीवन में सुखशांति आती है!

प्रेषित समय :20:39:45 PM / Mon, Oct 25th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* मंगलवार और नौ अंक से प्रभावित श्रद्धालुओं को प्रतिदिन संभव नहीं हो तो प्रति मंगलवार श्रीराम दरबार और महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, इससे मंगल दोष समाप्त होते हैं और जीवन में सुखशांति आती है.
* जिनका जन्म मंगलवार को हुआ हो, किसी भी पक्ष की नवमी तिथि को हुआ हो या फिर 9, 18 या 27 तारीख को हुआ हो वे मंगल के प्रभाव क्षेत्र में आते हैं. कई लोगों की जन्म पत्रिका में मंगल दोष होता है.
* शुभ मंगल, भाई और रक्त संबंधियों से मधुर संबंध देता है तो भूमि आसानी से प्राप्त होती है. अशुभ मंगल के परिणाम इसके उलट होते हैं. अशुभ मंगल ऋणग्रस्त करता है और रक्त दोष का कारण भी होता है.
* शुभ मंगल की शुभता बढ़ाने और अशुभ मंगल दोष से मुक्ति के लिए 
प्रतिदिन गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीराम स्तुति करें... 
श्रीरामचन्द्र कृपालु भजमन हरणभवभयदारुणं.
नवकञ्जलोचन कञ्जमुख करकञ्ज पदकञ्जारुणं ॥1॥
कन्दर्प अगणित अमित छवि नवनीलनीरदसुन्दरं.
पटपीतमानहु तडित रुचिशुचि नौमिजनकसुतावरं ॥2॥
भजदीनबन्धु दिनेश दानवदैत्यवंशनिकन्दनं.
रघुनन्द आनन्दकन्द कोशलचन्द्र दशरथनन्दनं ॥3॥
शिरमुकुटकुण्डल तिलकचारु उदारुअङ्गविभूषणं.
आजानुभुज शरचापधर सङ्ग्रामजितखरदूषणं ॥4॥
इति वदति तुलसीदास शंकरशेषमुनिमनरञ्जनं.
ममहृदयकञ्जनिवासकुरु कामादिखलदलगञजनं ॥5॥
मनु जाहि राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुन्दर सावरो . 
करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो ॥6॥
एही भाँति गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषीं अली. 
तुलसी भवानी पूजी पुनि-पुनि मुदित मन मन्दिर चली ॥7॥
जानी गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि. 
मञ्जुल मङ्गल मूल बाम अङ्ग फरकन लगे ॥8॥
॥ सियावर रामचन्द्र की जय ॥
* श्रीराम की इस प्रार्थना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें, मंगल के सारे अमंगल दूर होंगे!

- आज का राशिफल -  

मेष राशि:- साझेदारी में धन का निवेश लाभकारी रहेगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति करेंगे. स्थानादि परिवर्तन के योग बनेंगे. स्त्री पक्ष से विरोध का सामना करना पड़ेगा.

वृष राशि:- तकनीकी खराबी के कारण आप के कार्य लंबित होंगे. आप की लापरवाही से कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है. व्यस्तता के कारण निजी जीवन में उथल पुथल संभव है.

मिथुन राशि:- आप के पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. पुराने रोगों से परेशान रहेंगे. प्रभावशाली व्यक्तियों से लाभ मिलेगा. संपर्क क्षेत्र का विस्तार होगा. नौकरी में बदलाव होगा.

कर्क राशि:- परिवार में शुभ प्रसंग के अवसर आएंगे. परिजनों के सहयोग से ही कार्य होगा. भाग्य साथ देगा और आप की समस्या का समाधान होगा. जिस किसी पर आप शंका कर रहे हैं वह गलत है.

सिंह राशि:- कारोबार में समय व परिस्थिति में सुधार होगा. कम समय में काम को पूरा करेंगे. शुभ समाचार, लेखा-जोखा के कार्य में विशेष सावधानी बरतें. आप का अपना आप को धोखा दे सकता है.

कन्या राशि:- तेल तिलहन में धन निवेश करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है. समय शुभ व अनुकूल होगा. घर में शुभ व मांगलिक कार्यों की योजना बनेगी. संतान के वैवाहिक प्रस्ताव सफल होंगे.

तुला राशि:- लंबे समय से अटके रोजगार से संबंधित कार्य पुरे होंगे. नौकरी में कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. आलस्य, प्रमाद से बचें. यात्रा से धन प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि:- अनजाने में हुई गलती से दुखी होंगे. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. समय मध्यम रहेगा. परिस्थिति में पहले से कुछ सुधार होगा. मन में आलस्य व निश्क्रियता के भाव होंगे.

धनु राशि:- कारोबार विस्तार के लिए समय उपयुक्त है. जिस काम को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. भावनात्मक स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. आपके कार्य की प्रशंसा होगी.

मकर राशि:- कई दिनों से अधूरे काम आज पुरे होंगे. धन की स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शुभ प्रसंग होंगे तथा स्वास्थ्य में सुधार होगा. चित्त प्रसन्न रहेगा. शुभ व अनुकूल समाचार प्राप्त होंगे.

कुम्भ राशि:- आपकी मनमर्जी के कारण नुकसान होने की संभावना है. अपने व्यवहार में नर्मी लाएं. यात्रा के योग है. नकारात्मकता हावी होने से निर्णय लेने में विलंब होगा.

मीन राशि:- किसी की भी निंदा न करें. अपनों से व्यवहार कमजोर होगा. दोस्तों के साथ मनोरंजन आदि में समय व्यतित होगा. व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा. कार्यक्षेत्र में सामंजस्य जरूरी है.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- मंगलवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा                  रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- रोग                             पहला- काल
दूसरा- उद्वेग                           दूसरा- लाभ
तीसरा- चर                            तीसरा- उद्वेग
चौथा- लाभ                             चौथा- शुभ
पांचवां- अमृत                       पांचवां- अमृत
छठा- काल                             छठा- चर
सातवां- शुभ                          सातवां- रोग
आठवां- रोग                           आठवां- काल

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग
मंगलवार, 26 अक्टूबर, 2021
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते10
मास आश्विन
दिन काल11:12:49
तिथि पंचमी - 08:26:41 तक
नक्षत्रआर्द्रा - पूर्ण रात्रि तक
करणतैतिल - 08:26:41 तक, गर - 21:42:26 तक
पक्ष कृष्ण
योगशिव - 25:29:51 तक
सूर्योदय06:28:32
सूर्यास्त17:41:23
चन्द्र राशिमिथुन
चन्द्रोदय21:40:00
चन्द्रास्त11:22:59
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:31 ए एम से 12:17 पी एम
अग्निवास पृथ्वी - 08:23 ए एम तक , आकाश
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास पश्चिम
राहु वास पश्चिम
जय श्रीराम! मंगल दोष से मुक्ति के लिए क्या करें?

 
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

करवा चौथ के दिन बन रहा 5 साल बाद शुभ संयोग, पूजा रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी

घर में नियमित पूजा-पाठ और किस भगवान की पूजा की जाए

बांग्लादेश में कट्‌टरपंथियों ने हिंदुओं को दुर्गा पूजा करने से रोका, मूर्तियां-पंडाल तोड़े

नवरात्रि पर नई परम्पराओं का स्वागत: कोलकाता के 66 पल्ली में पहली बार 4 महिला पुजारियों ने की दुर्गा पूजा

कोलकाता में 'बुर्ज खलीफा' पूजा पंडाल के खिलाफ पायलटों ने की शिकायत, बंद हुआ लेज़र शो

Leave a Reply