जबलपुर में तीन दंगाईयों का एनएसए, दो ने पटाखों के लिए रुपया दिया, तीसरे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली

जबलपुर में तीन दंगाईयों का एनएसए, दो ने पटाखों के लिए रुपया दिया, तीसरे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली

प्रेषित समय :20:33:50 PM / Mon, Oct 25th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईद मिलादुन्नवी के मौके पर उपद्रव करने वाले तीन आरोपियों के लिए एनएसए की कार्रवाई की गई है.  जिसमें दो उपद्रवियों ने पटाखा फोडऩे के लिए रुपया दिया था, वही तीसरे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले है. तीनों अपराधिक प्रवृति के युवक है जिन्हे पुलिस अवैध कारोबार करते पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा ईद मिलादुन्नवी के मौके पर पटाखा फेंकने व पथराव करने के मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए नए खुलासे हो रहे है, पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि  हसनी हुसैनी सोसायटी के अध्यक्ष इमरान पोशाक ने सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट डाली जो युवाओं को उकसाने वाली थी, उसने गुजरात के दंगों से लेकर एनआरसी व सीएए से जुड़े पोस्ट भी किए, जिसपर पहले भी एक प्रकरण दर्ज है. वहीं शातिर फड़बाज दिलशाद बकरा निवासी मंसूराबाद जिसपर 15 मामले दर्ज है, जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है व बाबा पिता कौशर अली निवासी चारखम्बा जो नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, दोनों ने पटाखा फोडऩे के लिए रुपए फायनेंस किए थे, इसपर भी विभिन्न थानों में 20 प्रकरण दर्ज है. बाबर का भाई अफसर अली भी अपराधिक प्रवृति का है जिसपर 25 प्रकरण दर्ज है वर्तमान में वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है.  तीनों के खिलाफ एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, आदेश जारी होने के बाद तीनों की एनएसए वारंट में भी गिरफ्तारी कर जेल में प्रस्तुत किया जाएगा. गौरतलब है कि अब तक इस मामले में 4 नाबालिगों सहित 37 को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

भोपाल से जबलपुर पहुंची मोटर साइकल रैली का भव्य स्वागत, पुलिस के 42 जवान शामिल

जबलपुर में सगी बहनों को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी

एमपी के जबलपुर में खड़े नमक को पीसकर बना दिया ब्रांडेड, दो दुकानों 135 पैकेट नमक किए जब्त

जबलपुर में ईद मिलादुन्नवी पर बलवा करने वाले 4 नाबालिगों सहित 18 उपद्रवी और गिरफ्तार, अब तक 37

Leave a Reply