आश्रम थ्री विवाद: पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने कहा सीएम साहब बजरंग दल में आपके ही गुंडे है, भाजपा विधायक बोले, जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले क्या शांतिदूत थे

आश्रम थ्री विवाद: पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने कहा सीएम साहब बजरंग दल में आपके ही गुंडे है, भाजपा विधायक बोले, जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले क्या शांतिदूत थे

प्रेषित समय :20:45:02 PM / Mon, Oct 25th, 2021

पलपल संवाददाता, भोपाल/जबलपुर. मध्यप्रदेश के भोपाल में आश्रम थ्री की शूटिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गई तोडफ़ोड़ व निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने के मामले में अब सियासत शुरु हो गई. इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने कहा कि सीएम साहब बजरंग दल में आपके ही गुंडे है, कब तक जनता इन्हे बर्दाश्त करेगी. जिसपर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जबाव देते हुए कहा कि जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले क्या शांतिदूत थे.

बताया जाता है कि भोपाल की पुरानी जेल में चल रही वेब सीरीज आश्रम थ्री की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर कोहराम मचाया, निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंक दी तो यूनिट के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, यहां तक कि वैनिटी वैन, कार, ट्रक व मशीनरी को क्षति पहुंचाई. इस घटनाक्रम के बाद भोपाल में हड़कम्प मच गया, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने समय पर पहुंचकर मामले को सम्हाल लिया, इसके बाद देर रात तीन बजे से फिर आश्रम थ्री की शूटिंग शुरु हो सकी, जिसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. वहीं इस विवाद के बाद राजनैतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है, पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि बजरंग दल संघ का अपराधिक प्रवृति वाला दल है, भोपाल फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी लोकप्रिय हो गया है, प्रकाश झा भी बड़े फिल्म निर्माता है क्या यूनिट को भोपाल में पुलिस की सुरक्षा नहीं देना चाहिए थी. उन्होने सीएम शिवराजसिंह को कहा कि बजरंग दल में आपके ही गुंडे है. पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के ट्वीट पर जबाव देते हुए हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आश्रम पर वेब सीरीज बनाने वाले क्या कभी अन्य धार्मिक स्थलों पर सीरीज बनाने की औकात रखते है, ईद पर जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले क्या शांतिदूत थे, उस दिन आपकी ट्विटर की चिडिय़ा क्यो नहीं चहकी.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी है आपत्ति-

भोपाल में आश्रम थ्री की यूनिट पर किए गए हमले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि आश्रम नाम पर हमें भी आपत्ति है, हमेशा हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य ही क्यों फिल्माए जाते है. अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माओं. गृहमंत्री ने विरोध प्रदर्शन करने वालों की निंदा करते हुए यह भी कहा कि प्रकाश झा को भी विचार करना चाहिए कि ऐसा क्यो हुआ है.

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, सीएम से पूछेगी शूटिंग की अनुमति किस आधार पर दी गई-

आज अखिल भारतीय संत समिति द्वारा वेब सीरीज की शूटिंग रुकवाने भारत भक्ति अखाड़े महामंडलेश्वर व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को ज्ञापन दिया गया.  आश्रम की शूटिंग को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछेंगी कि आखिर किस आधार पर शूटिंग की अनुमति दी गई. क्या प्रशासन ने अनुमति के पहले इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी थी, क्या उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने चेतावनी दी कि अब इस तरह से हिंदू सनातन धर्म की व्यवस्थाओं व धर्म को बदनाम करने को लेकर अगर कोई भी किसी भी तरह से कोशिश करता है तो उसके खिलाफ वह अपना विरोध व्यक्त करेंगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल में आश्रम थ्री की शूटिंग पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मचाया कोहराम, निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकी, टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग शुरू, बॉबी देओल समेत बाकी स्टारकास्ट पहुंची

बीमार आवारा कुत्तों के लिए आंध्र प्रदेश के मुरला वेंकटेश्वरलु ने खोला 'आश्रम'

'आश्रम' की 'साध्वी माता' का ग्लैमरस अंदाज हुआ वायरल

जबलपुर के प्रज्ञा आश्रम कटंगी में संपत्ति को लेकर विवाद शुरु, भतीजी पहुंची, किया दावा

जबलपुर के प्रज्ञा आश्रम कटंगी में संपत्ति को लेकर विवाद शुरु, भतीजी पहुंची, किया दावा

Leave a Reply