भोपाल से जबलपुर पहुंची मोटर साइकल रैली का भव्य स्वागत, पुलिस के 42 जवान शामिल

भोपाल से जबलपुर पहुंची मोटर साइकल रैली का भव्य स्वागत, पुलिस के 42 जवान शामिल

प्रेषित समय :17:09:29 PM / Mon, Oct 25th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर एमपी में अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भोपाल से रवाना हुई मोटर साइकल रैली आज जबलपुर पहुंची. रैली में शामिल जवानों का जबलपुर में जगह-जगह पुलिस अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. जवानों ने मालगोदाम चौक स्थित  राजा रघुनाथ शाह-शंकर शाह व टाउन हाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक मोटर साइकल रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ 22 अक्टूबर को भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया गया. मोटर साइकलों पर सवार 42 जवान भोपाल से सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला होते हुये आज जबलपुर पहुंचे, जिले की सीमा बरेला थानान्तर्गत नागाघाटी पर मोटर सायकिल रैली का भव्य स्वागत एएसपी संजय कुमार अग्रवाल, डीएसपी मयंक सिंह चौहान, अपूर्वा किलेदार, बरेला थाना प्रभारी एसआई मुनेश कोल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर किया, फूलों की माला पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट किए. इसके बाद रैली पेंटीनाका होते हुए मालगोदाम चौक, घंटाघर,  बड़ी ओमती चौक, टाउन हाल, अधारताल तिराहा, पनागर पहुंची, यहां भी रैली में शामिल जवानों का भव्य स्वागत किया गया.  पनागर से रैली सिहोरा, कटनी, छतरपुर, सागर, अशोक नगर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़ होते हुए एक नवम्बर को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक पहुंचेगी, जहां पर रैली का भव्य समापन होगा. जबलपुर में मोटर साइकल रैली का स्वागत एएसपी रोहित कॉशवानी, गोपाल प्रसाद खाण्डेल, शिवेशसिंह बघेल, सीएसपी  एमपी प्रजापति, आलोक शर्मा, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी द्वारा किया गया. वाहन रैली में उपस्थित अधिकारीध्कर्मचारियो द्वारा मालगोदाम में राजा शंकर शाह.कुंवर रघुनाथ शाह  की प्रतिमा पर एवं टाउन हाल में महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया.  जबलपुर आई मोटर साइकल रैली का आमजनों ने भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में खड़े नमक को पीसकर बना दिया ब्रांडेड, दो दुकानों 135 पैकेट नमक किए जब्त

जबलपुर में ईद मिलादुन्नवी पर बलवा करने वाले 4 नाबालिगों सहित 18 उपद्रवी और गिरफ्तार, अब तक 37

जबलपुर में पुरानी रंजिश पर युवक पर चाकुओं से हमला

मैक्सिको में हुए गैंगवार में जबलपुर की बहू की गोली लगने से मौत..!

जबलपुर में किसान की हत्या कर नहर के पास फेंकी लाश..!

एमपी के जबलपुर में बम फेंकने, पथराव करने की पहले ही साजिश रची गई, आनंद नगर में हुई थी बैठक, 7 गिरफ्तार

Leave a Reply