हार के बाद खीझे विराट कोहली, पाकिस्तानी पत्रकार पर निकाला गुस्सा

हार के बाद खीझे विराट कोहली, पाकिस्तानी पत्रकार पर निकाला गुस्सा

प्रेषित समय :11:17:28 AM / Mon, Oct 25th, 2021

नई दिल्‍ली. भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 के पहले मुकाबले में पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पाकिस्‍तान के हाथों भारत की यह पहली हार है. हार के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने पाकिस्‍तान पत्रकार की बोलती भी बंद दी. दरअसल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोहली से पाकिस्‍तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा के फेल होने पर सवाल किए और उनके चयन पर सवाल उठाए.

पाकिस्‍तान के खिलाफ रोहित का बल्‍ला चल नहीं पाया था. ऐसे में पाकिस्‍तानी पत्रकार ने उनके प्रदर्शन को लेकर कोहली से सवाल किया. रोहित के बारे में ऐसा सवाल सुनकर कोहली ने अपना माथा पकड़ लिया और पाकिस्‍तानी पत्रकार पर नाराज हो गए. उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा कि विवाद चाहिए तो बता दो. दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया

पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके जबकि केएल राहुल 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव भी 11 ही रन बना पाए. मैच के बाद कोहली से रोहित शर्मा को बाहर करने को लेकर सवाल पूछा किया. उनसे कहा गया कि ईशान किशन प्लेइंग-XI में रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प हो सकते हैं

पाक पत्रकार के इस सवाल को सुनकर कोहली भड़क गए और कहा कि क्या आप रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर सकते हैं. यह जानते हुए भी कि उन्होंने पिछले मैच में हमारे लिए क्या किया है. उन्होंने आगे कहा, ‘विश्वास नही किया जा सकता. अगर आपको कोई विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो.’ पिछले मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दुबई के मैदान पर ही वार्मअप मैच खेला था, जिसमें विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्‍तानी की और 41 गेंदों पर शानदार 60 रन की पारी खेली. भारत ने 8 विकेट के अंतर से इस मुकाबले को जीता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच IPL 2021 का पहला क्‍वालिफायर मैच

दिल्‍ली में छठ पूजा को लेकर भाजपा-आप में घमासान, बोले सीएम-राजनीति न करें

दिल्‍ली में कल से 45 दिन बंद रहेंगी शराब की प्राइवेट दुकानें

तूफान गुलाब का असर, बंगाल-झारखंड से लेकर दिल्‍ली तक में आज होगी बारिश

Leave a Reply