कार्तिक माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की सूची

कार्तिक माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की सूची

प्रेषित समय :19:18:09 PM / Sun, Oct 24th, 2021

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार कार्तिक का महीना 21 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह 19 नवंबर 2021 को समाप्त होगा. इस माह कई खास तीज-त्योहार, व्रत, शुभ संयोग लेकर आ रहा है. यह हिन्दू पंचांग का आठवां मास है. इस माह की शुक्ल एकादशी से चातुर्मास का समापन हो जाता है. आओ जानते हैं कि इस माह में कौनसे प्रमुख त्योहार रहेंगे.

 1. करवा चौथ : शरद पूर्णिमा के बाद सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ रहेगा जो 24 अक्टूबर 2021 रविवार को है. इसी दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी रहेगा.

 2. रमा एकादशी : कार्तिक माह में रमा एकादशी का व्रत 1 नंबर 2021 सोमवार को रखा जाएगा.

 3. धनतेरस : इस में में पांच दिनी दिवाली उत्सव की शुरुआत 2 नंबर 2021 मंगलवार को धनतेरस से होगी. इसी दिन प्रदोष व्रत भी रहेगा.

 4. नरक चतुर्दशी : 3 नंबर 2021 को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा और इसी दिन से नरक चतुर्दशी तिथि की शुरुआत होगी जो अगले दिन अर्थात 4 नंबर 2021 सुबह तक रहेगी. अत: यह पर्व दोनों ‍दिन मनाया जाएगा.

 5. दीपावली : कार्तिक माह का प्रमुख त्योहार दीवाली कार्तिक अमावस्या अर्थात 4 नबंवर 2021 गुरुवार को है.

 6. गोवर्धन पूजा : दीपावली के दूसरे दिन यानि 5 नंबर 2021 शुक्रवार को गोवर्धन पूजा होगी.

 7. भाई दूज : गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन 6 नंबर 2021 शनिवार को भाई दूज या भैयादूज का पर्व मनाया जाएगा.

 8. छठ पूजा : भाई दूज के बाद उत्तर भारत का सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा 10 नंबर 2021 बुधवार को मनाया जाएगा.

 9. देव उत्थान एकादशी : छठ पूजा के बाद 14 नंबर 2021 रविवार को देवउठनी एकादशी का व्रत रहेगा. इस दिन से विष्णु भगवान अपनी निद्रा से जाग जाएंगे और चातुर्मास समाप्त हो जाएंगे. इस दिन से सभी तरह के मांगलिक कार्यों का प्रारंभ हो जाएगा.

 10. प्रदोष व्रत : कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 16 नंबर 2021 मंगलवार को रखा जाएगा. इसी दिन वृश्चिक संक्रांति होगी.

 11. कार्तिक पूर्णिमा : कार्तिक पूर्णिमा के दिन कार्तिक माह का समापन होगा. इस दिन स्नान और दान का खास महत्व रहता है. कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 19 नंबर 2021 शुक्रवार को रखा जाएगा.

 इसके बाद नंबर माह की समाप्ति में 23 नंबर को मंगलवार को संकष्टी चतुर्थी और 30 नंबर मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रहेगा.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाएंगी इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती

बांग्लादेश में फिर हिंदू धर्मस्थल पर हमला, भीड़ ने इस्कॉन मंदिर में की तोड़फोड़

छोटे-छोटे स्वार्थों के लिए दूसरे धर्म में जा रहे लड़के-लड़कियां, बच्चों को धर्म का आदर करना सिखाएं: मोहन भागवत

Leave a Reply