देश में पहली बार आईवीएफ तकनीक से भैंस के बछड़े का जन्म, गुजरात के सोमनाथ में पूरी हुई प्रक्रिया

देश में पहली बार आईवीएफ तकनीक से भैंस के बछड़े का जन्म, गुजरात के सोमनाथ में पूरी हुई प्रक्रिया

प्रेषित समय :18:44:38 PM / Sat, Oct 23rd, 2021

गांधीनगर. देश में पहली बार आईवीएफ (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक से भैंस के बछड़े ने जन्म लिया है. यह भैंस गुजरात की बन्नी नस्ल की है. इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में आईवीएफ तकनीक के जरिए गाय के बछड़ों का जन्म हो चुका है. पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पहला आईवीएफ बछड़ा बन्नी नस्ल की भैंस के 6 बार आईवीएफ गर्भाधान के बाद पैदा हुआ.

पशुपालन मंत्रालय के मुताबिक, यह प्रक्रिया सुशीला एग्रो फार्म्स के किसान विनय एल वाला के घर जाकर पूरी की गई. यह फार्म गुजरात के सोमनाथ जिले के धनेज गांव में स्थित है. मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही भारत में ओपीयू-आईवीएफ तकनीक अगले स्तर पर पहुंच गई है.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 15 दिसंबर, 2020 को गुजरात के कच्छ इलाके का दौरा किया था, तब उस समय उन्होंने बन्नी भैंस की नस्ल के बारे में चर्चा की थी. उसके अगले ही दिन यानी 16 दिसंबर, 2020 को बन्नी भैंसों के अंडाणु निकालने (ओपीयू) और उन्हें विकसित करके भैंस के गर्भाशय में स्थापित करने (आईवीएफ) की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई गई थी.

वैज्ञानिकों ने विनय एल वाला के धनेज स्थित सुशीला एग्रो फार्म्स की बन्नी नस्ल की तीन भैंसों को गर्भाधान के लिए तैयार किया. वैज्ञानिकों ने भैंस के अंडाशय से डिम्ब निकालने के उपकरण (इंट्रावैजिनल कल्चर डिवाइस-आईवीसी) द्वारा 20 अंडाणु निकाले. तीनों में से एक भैंस के कुल 20 अंडाणुओं को आईवीसी प्रक्रिया से निकाला गया.

भैंसों की आईवीएफ प्रक्रिया में अपार संभावना

मंत्रालय ने बताया कि वास्तव में एक डोनर से निकाले जाने वाले 20 अंडाणुओं में से 11 भ्रूण बन गए. नौ भ्रूणों को स्थापित किया गया, जिनसे तीन आईवीएफ गर्भाधान वजूद में आए. दूसरे डोनर से पांच अंडाणु निकाले गए, जिनसे पांच भ्रूण (शत प्रतिशत) तैयार हुए. पांच में से चार भ्रूणों को स्थापित करने के लिये चुना गया और इस प्रक्रिया से दो गर्भाधान हुए. तीसरे डोनर से चार अंडाणु निकाले गये, दो भ्रूणों को विकसित किया गया और उन्हें स्थापित करके एक गर्भाधान हुआ.

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, कुल मिलाकर 29 अंडाणुओं से 18 भ्रूण विकसित हुए. इसकी बीएल दर 62 प्रतिशत रही. पंद्रह भ्रूणों को स्थापित किया गया और उनसे 6 गर्भाधान हुए. गर्भाधन दर 40 प्रतिशत रही. इन छह गर्भाधानों में से आज पहला आईवीएफ बछड़ा पैदा हुआ. यह देश का पहला बन्नी बछड़ा है, जो कृत्रिम गर्भाधान की आईवीएफ तकनीक से पैदा हुआ है. सरकार और वैज्ञानिक समुदाय को भैंसों की आईवीएफ प्रक्रिया में अपार संभावना नजर आ रही है और वे देश के पशुधन में सुधार लाने के लिए प्रयासरत हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के बाड़मेर में सड़क हादसा, गुजरात के 4 लोगों की मौत, पांच गंभीर रुप से घायल

एमपी-यूपी के कुख्यात डाकू ददुआ का हाथी पकड़ा गया, बेटे ने किया था गुजरात में सौदा, सतना वन विभाग ने रोका ट्रक

गुजरात के सूरत में GIDC में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए 5 मंजिला इमारत से कूदे मजदूर

झारखंड के सरकारी खजाने से गुजरात के साइबर अपराधी ने उड़ा लिये 22 करोड़ रुपये

गुजरात: गांधीनगर नगर निगम चुनाव में 44 सीटों में से 40 सीट पर भाजपा का कब्जा

Leave a Reply