Amazfit ने भारत में लॉन्च किए 3 स्मार्टवॉच, मिलेगी 1000 रुपये की छूट

Amazfit ने भारत में लॉन्च किए 3 स्मार्टवॉच, मिलेगी 1000 रुपये की छूट

प्रेषित समय :09:29:18 AM / Thu, Oct 21st, 2021

अमेजफिट ने भारतीय बाजार में बुधवार को GTR 3 और GTS 3 स्मार्टवॉच सीरीज को लॉन्च कर दिया है. नई सीरीज में GTR 3, GTR 3 Pro और GTS 3 शामिल हैं. GTS 3 और GTR 3 Pro अमेजन और अमेजफिट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जबकि GTR 3 को फ्लिपकार्ट और अमेजफिट वेबसाइट के जरिए भी खरीदा जा सकता है.

टॉप वेरियंट GTR 3 Pro की भारतीय बाजार में कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. वहीं GTR 3 और GTS 3 की कीमत 13,999 रुपये है. हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत 22 अक्तूबर तक तीनों स्मार्टवॉच पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी.

GTR 3 Pro के फीचर्स

तीनों में सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच GTR 3 Pro 1.45-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. जिसमें 70.6 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है. यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आती है और 150 से अधिक वॉच फेस सपोर्ट करती है. अमेजफिट का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलेगी.

GTR 3 की खासियतें

इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का छोटा AMOLED डिस्प्ले है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 66 फीसदी है. यह 150 से ज्यादा वॉच फेस और यह 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है. अमेजफिट का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है.

GTS 3 की खूबियां

तीनों में सबसे बड़ी स्क्रीन GTS 3 की है. यह 1.75 इंच के डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Google के Wear OS 2 के साथ Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच लॉन्च

कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च हुई दमदार Fossil स्मार्टवॉच

भारत में फायर-बोल्ट निंजा स्मार्टवॉच लॉन्च, एक बार चार्ज में 5 दिन चलेगी बैटरी

Portronics ने लॉन्च की अपनी बेहतरीन स्मार्टवॉच, जबर्दस्त हैं फीचर

मार्केट में लॉन्च हुआ एपल की तरह दिखने वाला Timex का स्मार्टवॉच

कलाई में बच्ची ने बांध रखी थी स्मार्टवॉच, अचानक हुआ विस्फोट, स्किन काटना पड़ा

Leave a Reply