5000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ वीवो वाई3एस, कीमत महज 9,490 रुपये

5000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ वीवो वाई3एस, कीमत महज 9,490 रुपये

प्रेषित समय :09:13:06 AM / Tue, Oct 19th, 2021

वीवो वाई3एस की कीमत महज 9,490 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन के सबसे दमदार पहलू की बात करें तो इसकी बैटरी 5000mAh की पावर के साथ है. ये पावर आप इस फोन के लिए तो यूज कर ही सकते हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़े तो फोन दूसरे फोन्स को भी चार्ज कर सकता है. जी हां, इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर दिया गया है.

यदि कोई खरीदना चाहता है तो नो-कोस्ट ईएमआई का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन ये विकल्प महज तीन महीनों के लिए है. इसे आप 18 अक्टूबर मतलब आज से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है.

कंपनी ने इस फोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. आप इसे तीन कलर्स- पर्ल वाइट, मिंट ग्रीन और स्टैरी ब्लू में खरीद सकते हैं. हैंडसेट FunTouch OS 11 पर काम करता है और इसमें 13MP का सेंसर मिलता है. Vivo Y3s स्मार्टफोन में 6.51-inch का Halo FullView LCD डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ (1600×720) रेजलूशन के साथ आता है.

फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट Android 11 Go Edition पर आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा लेंस दिया है.

डुअल सिम और डुअल स्टैंड बाय मोड वाले इस फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलता है, जिसमें दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन में Bluetooth 5.0, Wi-Fi, GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Apple ने वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में दूसरा स्थान हासिल किया, Xiaomi तीसरे स्थान पर खिसका

6 कैमरे और फास्ट चार्जिंग वाले इस स्मार्टफोन पर 8000 रुपये की भारी छूट

सैमसंग ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए कीमत

क्यों गर्म हो जाता है स्मार्टफोन? जानें कैसे अपने फोन को ओवर हीटिंग से बचा सकते हैं आप

सिर्फ 101 रुपये में घर ला सकते हैं Vivo के प्रीमियम स्मार्टफोन

Leave a Reply