इटारसी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ बैरक में चली गोली, 4 जवान घायल, एक गंभीर, हड़कम्प, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर

इटारसी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ बैरक में चली गोली, 4 जवान घायल, एक गंभीर, हड़कम्प, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर

प्रेषित समय :18:58:37 PM / Sun, Oct 17th, 2021

होशंगाबाद. पश्चिम मध्य रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन इटारसी के रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) बैरक में गोली चलने की घटना सामने आई है. इसमें 4 आरपीएफ कर्मी घायल हुए. जिन्हें रेलवे अस्पताल इटारसी ले जाया गया. आरपीएफ जवान टिंकू को गर्दन में छर्रा लगा है. जिससे उसकी हालत गंभीर है. वहीं 3 अन्य जवान भी घायल हुए हैं. एक गंभीर जवान को होशंगाबाद नर्मदा अस्पताल रेफर किया. घटना की जानकारी लगते ही भोपाल से आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं, वहीं पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में मुख्य सुरक्षा आयुक्त/महानिरीक्षक आरपीएफ भी घटना की जानकारी ले  रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक 9 एमएम पिस्टल में राउंड भरते समय गोली चली. इस दौरान विवाद की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल बैरक में गोली चलने का कारण अज्ञात है. आरपीएफ निरीक्षक देवेंद्र सिंह इटारसी से बाहर हैं. किसी मामले में अकोला महाराष्ट्र गए हंै. मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इटारसी में रेलवे ट्रैक के किनारे लावारिस बैग में मिली 3 बंदूक और 10 कारतूस, जांच जारी

इटारसी से मानिकपुर के बीच जबलपुर होकर 8 अगस्त से चलेगी मेमू, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल

पमरे के जीएम ने इटारसी में सर्वसुविधायुक्त आरपीएफ महिला बैरक का किया उद्घाटन, दो लोको शेड का इंस्पेक्शन

पमरे में हाईस्पीड से सुरक्षित दौड़ेेंगी रेल, अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम का प्रावधान, इटारसी-सतना के बीच चलेगी मेमू ट्रेन

इटारसी के पास ट्रेक पर पेड़ गिरा, ओएचई लाइन टूटी, 8 घंटे तक लेट हुई ट्रेन, गोसलपुर साइडिंग में मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा

Leave a Reply