ब्लैक शार्क ने 4S सीरीज के दो मॉडल किये लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

ब्लैक शार्क ने 4S सीरीज के दो मॉडल किये लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

प्रेषित समय :09:27:29 AM / Thu, Oct 14th, 2021

ब्लैक शार्क ने चीन में Black Shark 4S series लॉन्च कर दी है. ये सीरीज अपने से पहले आए स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहतर है. सीरीज 4 की तरह ही सीरीज 4S में भी दो मॉडल हैं. पहला Black Shark 4S और दूसरा Black Shark 4S Pro. इस फोन में और कौन-कौन सी विशेषताएं है- 

ब्लैक शार्क 4एस सीरीज काफी हद तक असुस ROG फोन के जैसा दिखता है. नए मॉडल में हॉनर एक्स सीरीज की तरह फोन्स के पीछे एक्स (X) का निशान नहीं बना हुआ है, जैसे कि पिछली सीरीज के फोन्स पर बना हुआ था. हालांकि इसमें मैकेनिकल शोल्डर बटन जरूर हैं, जोकि मैगनेटिक पावर लिफ्टिंग यूज करते हैं.

ब्लैक शार्क की ये अपडेटेड सीरीज में पिछली सीरीज की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर लगाया गया है. हालांकि ब्लैक शार्क 4एस प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. ब्लैक शार्क 4 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 था.

दोनों की स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच की सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्स्ल (FHD+) है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और 720Hz टच सैंपलिंग रेट है. पैनल में दो प्रेशर सेंसटिव ज़ोन हैं, एक सेंटर्ड पंच-होल है. दोनों की फोन्स में LPDDR5 रैम दी गई है, लेकिन प्रो में 6400 MBPS मॉड्यूल है और नॉर्मल मॉडल में 5500 MBPS मॉड्यूल दिया गया है. मतलब Black Shark 4S के मुकाबले 4S Pro तेज होगा. दोनों ही फोन UFS 3.1 स्टोरेज के ऑप्शन के साथ हैं, लेकिन प्रो में SSD डिस्क ऐरे सिस्टम भी सपोर्ट कर सकेगा.

दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक 8 मेगापिक्सल 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड यूनिट है और एक 5 MP मैक्रो शूटर है. नॉर्मल फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है तो प्रो में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेल्फई के लिए दोनों में पंच-होल में 20 मेगापिक्सल कैमरा फिट है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो दोनों फोन्स में दो-दो सिम कार्ड डल सकते हैं. दोनों में डुअल-बैंड वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.

इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड पर बना हुआ है. इसके अलावा RGB लाइट और दो स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. ये फोन MIUI आधारित JOYUI 12.8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे. दोनों में 4500mAh बैटरी दी गई है, जोकि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

भारत में ये फोन कब लॉन्च होगा, इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन चीन में इसके 4 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. इनकी कीमत इस प्रकार है-

8GB + 128GB – 2,699 यूआन (लगभग 31,500 रुपये)

12GB + 128GB – 2,999 युआन (लगभग 35,000 रुपये)

12GB + 256GB – 3,299 यूआन (लगभग 38,500 रुपये)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब इन ग्राहकों को नहीं मिलेगी नई मोबाइल सिम, सरकार ने नियमों किया बदलाव

सिर्फ 101 रुपये में घर ला सकते हैं Vivo के प्रीमियम स्मार्टफोन

20 लाख लोगों की पसंद बने Xiaomi के स्मार्टफोन; फ्री मिल रहा है Mi Band 6

7 हज़ार रुपये से भी सस्ता मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन

64MP कैमरा के साथ शाओमी का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply