हीरो एक्सपल्स 200 4वी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो एक्सपल्स 200 4वी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

प्रेषित समय :11:04:02 AM / Sat, Oct 9th, 2021

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4वी भारत में लॉन्च कर दी है. नए रूप-रंग और नए डिजाइन में सड़कों पर उतरी यह बाइक अपने स्टाइलिश लुक के चलते बाइकर्स को अपनी ओर खींच रही है. एडवेंचर बाइक्स के शौकिनों को इस बाइक में हर वो फीचर्स मिलेंगे जो वे चाहते हैं.

हीरो एक्सपल्स 200 4वी के नए वर्जन की बात करें तो इसमें 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन लगाया गया है जो ज्यादा पावर जनरेट करता है.

200 सीसी पावर की इस बाइक में पावर के लिए 199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है.

हीरो की नई बाइक Hero XPulse 200 4V का इंजन 8500 आरपीएम पर 18 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

हीरो एक्सप्लस 200 4वी के कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये रखी गई है. यानी पुराने वर्जन के मुकाबले केवल 5000 रुपये ज्यादा कीमत पर डबल पावर वाली बाइक मिल रही है.

बता दें कि सिंगल चैनल एबीएस वाली Hero XPulse 200 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है.

Hero XPulse 200 4V को तीन नए स्टाइलिश रंगों पेश किया गया है. इसमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड रेड शामिल हैं. इसकी लाइट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में पुराने वर्जन जैसा ही LED हेडलैंप और टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल एबीस फीचर दिया हुआ है.

हालांकि इसके स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया गया है. बाइक में डुअल परपड टायर्स दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुआ TVS Jupiter 125, कीमत 73,400 रुपये

भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा TVS का नया 125cc स्कूटर

Facebook से अब होगी कमाई भी, लॉन्च हुआ यह शानदार फीचर

अनोखा रियलिटी शो "हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स" लॉन्च

64MP कैमरा के साथ शाओमी का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

सिर्फ 1299 रुपये में लॉन्च हुआ नॉइस कैंसेलेशन वाला धांसू Earbuds

Leave a Reply